जामनगर। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी (Former Indian cricketer Salim Durrani) का निधन हो गया है। उन्होंने 88 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। सलीम दुर्रानी भारतीय टीम में बतौर ऑलराउंडर खेलते थे। अपनी आक्रामक बैटिंग के अलावा ऑफ स्पिन बॉलिंग (Apart from aggressive batting, off-spin bowling) के लिए बी दुर्रानी जाने जाते थे। दुर्रानी समय में भारत के सबसे हैंडसम क्रिकेटर में से एक थे। उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का रोमांटिक हीरो कहा जाता था। दुर्रानी के निधन पर क्रिकेट जगत (cricket world) शोक में डूब गया है।
कहा जाता है कि सलीम फिल्म के किसी नायक की तरह लगने वाले, खुशमिजाज व्यक्तित्व के धनी और प्रशंसकों की मांग पर छक्का जड़ने के लिए फेमस थे। साल 1960 के दशक के दिग्गज भारतीय क्रिकेटर रहे के निधन से भारतीय क्रिकेट जगत शोक में डूब गया है। सलीम दुर्रानी अपने छोटे भाई जहांगीर दुर्रानी के साथ गुजरात के जामनगर में रह रहे थे। उनका इस साल जनवरी में जांघ की हड्डी टूट जाने के बाद ऑपरेशन हुआ था। काबुल में जन्मे दुर्रानी ना केवल अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे, बल्कि वह बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज भी थे।
साल 1961-62 में सलीम दुर्रानी ने भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। उस दौरान उन्होंने कोलकाता और मद्रास (अब चेन्नई) टेस्ट में क्रमश: 8 और 10 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई थी। इसके करीब 10 साल बाद उन्होंने फिर इस प्रदर्शन को दोहराते हुए भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट में जीत दिलाई। उस मैच में सलीम दुर्रानी ने क्लाइव लॉयड और गैरी सोबर्स को आउट किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved