• img-fluid

    आज औरंगाबाद में शक्ति प्रदर्शन, एक ओर ठाकरे-NCP की रैली, तो दूसरी ओर बीजेपी-शिवसेना की निकलेगी गौरव यात्रा

  • April 02, 2023

    औरंगाबाद (Aurangabad) । महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासत में दिलचस्पी रखने वाले लोगों की नजर छत्रपति संभाजीनगर (Chhatrapati Sambhajinagar) में होने वाली रैलियों (rallies) पर होगी। यहां आज महा विकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) की एक रैली है। वहीं, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ मिलकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ‘सावरकर गौरव यात्रा’ निकाल रही है। आपको बता दें कि मराठवाड़ा के सबसे बड़े शहर में रामनवमी के बाद दंगे और आगजनी हुई। इस शहर को पहले औरंगाबाद (Aurangabad) के नाम से जाना जाता था।

    आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी और पूर्व सांसद राहुल गांधी लगातार वीर सावरकर पर हमला करते रहते हैं। उन्होंने हाल ही सूरत कोर्ट से सजा मिलने के बाद कहा था कि वह गांधी हैं सावरकर नहीं कि माफी मांग लें। उनके इस बयान का बीजेपी या उसकी विचारधारा से संबंध रखने वाले लोगों ने जमकर विरोध किया था।


    एमवीए रैली और सावरकर गौरव यात्रा की बड़ी बातें:
    1. एमवीए रैली रविवार शाम को मराठवाड़ा सांस्कृतिक मंडल मैदान में आयोजित की जाएगी। इसे शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत पवार और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले संबोधित करेंगे।

    2. ट्विटर पर जारी एक वीडियो में शिवसेना (यूबीटी) एमएलसी अंबादास दानवे ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को रैली के लिए शांति से इकट्ठा होने के लिए कहा है। उन्होंने शक जताया है कि दो सुमदायों को लड़ाने की कोशिश की जा सकती है।

    3. भाजपा की ‘सावरकर गौरव यात्रा’ दिवंगत हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर (वीर सावरकर) के नाम पर बने चौक से शुरू होगी। एमवीए की रैली जहां होने वाली है वहां से यह सिर्फ एक किलोमीटर की दूरी पर है।

    4. वीर सावरकर के सम्मान में और कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा उनके खिलाफ किए जा हमलों के विरोध में बीजेपी यह मार्च निकाल रही है। यह यात्रा शहर के सभी तीन विधानसभा सीटों को कवर करेगी। और अहिल्याबाई होल्कर चौक पर समाप्त होगी।

    5. बुधवार और गुरुवार की रात शहर के किराडपुरा इलाके में रामनवमी के दौरान दंगे और आगजनी हुई थी। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। दंगे के दौरान वाहनों सहित कई सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया।

    6. संभाजी नगर पुलिस आयुक्त निखिल गुप्ता द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने दंगा मामले में चार और आरोपियों- इमरान खान बिस्मिल्ला खान, सैयद कलीम सैयद सलीम, करीम सलीम शेख और अनवर खान कादर खान को गिरफ्तार किया। उन्हें अदालत के सामने पेश किया। अदालत ने उन्हें 3 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। मामले में कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

    Share:

    एक महीने बाद चुनाव, फिर सीएम उम्मीदवारों को क्‍यों उजागर नहीं कर रही कांग्रेस-भाजपा?

    Sun Apr 2 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi) । कर्नाटक विधानसभा चुनाव (karnataka assembly election) के लिए तारीखों की घोषणा हो चुकी है। अब मतदान के लिए एक महीने के करीब ही समय बचा है। हालांकि, अभी तक ना तो भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने और ना ही कांग्रेस (Congress) ने अपने सीएम कैंडिडेट की घोषणा की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved