• img-fluid

    राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने व आवास खाली कराने पर कांग्रेस की प्रेस वार्ता

  • April 02, 2023

    • केंद्र सरकार पर लोकतंत्र की हत्या के लगाए आरोप, कहा कांग्रेस न गोरों से डरी न चोरों से डरेगी

    लटेरी। विगत दिवस एक मान हानि केस मे ट्रायल कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाए जाने पर लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी एवं आवास खाली कराने के लिए नोटिस जारी किया। जिसको लेकर कांग्रेस में खलबली मची हुई है और कांग्रेस इसे लोकतंत्र की हत्या करार दे रही है। आज इसी के संदर्भ में ब्लॉक कांग्रेस द्वारा प्रेस वार्ता की गई जिसमें केन्द्र सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने के आरोप लगाए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस निरंतर प्रयासरत है और इसके लिए सब कुछ दांव पर लगाने के लिए तैयार है। प्रेस वार्ता में केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में अडानी, मोदी का रिश्ता क्या है।


    तथा अडानी की सेल कंपनियों में बीस हजार करोड रुपए किसका लगा है, इस मामले में एक चीनी नागरिक का नाम भी आ रहा है इन प्रश्नों से तिल -मिलाई केंद्र सरकार ने आनन-फानन में बंद पड़े केस को पुन: प्रारंभ करा कर 1 महीने में ही निर्णय आने और अधिकतम 2 साल की सजा मिलने तत्पश्चात लोकसभा सचिवालय द्वारा आनन-फानन में सदस्यता रद्द करना इस बात की ओर संकेत करता है कि यह केंद्र सरकार की साजिस है। मोदी अडानी के रिश्ते से ध्यान भटकाने के लिए राहुल गांधी की संसद् सदस्यता रदद् की गई है। हमारे नेता की भरत जोड़ो यात्रा की सफलता से बौखलाई यह केंद्र सरकार मन मनाने निर्णय लेकर, लोकतंत्र की हत्या कर रही है और हमारी पूरी कोशिश है हम लोकतंत्र को बचा कर रहेंगे। कांग्रेस आजादी से पहले न गोरों से डरी है न आजादी के बाद चोरों से डरेगी। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष यदुवीर सिंह बघेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लेखराज सिंह बघेल , जंडेल सिंह जादौन , वरिष्ठ कांग्रेस नेता समाज सेवी नीरज अग्रवाल, पीएन धाकड़, सतीश श्रीवास्तव, मनीष रघुवंशी, सुनील मीणा ,नरेश सक्सेना , जमील खान, सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित रहे।

    Share:

    गए थे गुजरात में उपचार कराने लेकिन सूने मकान में हो गई वारदात

    Sun Apr 2 , 2023
    पड़ोसियों ने देखा तो सूचना दी-दामाद ने थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई उज्जैन। सांदीपनि नगर में रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षाकर्मी अपना ईलाज कराने के लिए गुजरात गए हुए हैं और उनका घर सूना पाकर अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर घुसे और वहां से सोने-चांदी के जेवर सहित नगदी चुरा ले गए। पड़ोसियों ने ताला टूटा देखा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved