• img-fluid

    आयशा जुल्का ने सलमान खान के बड़े राज से उठाया पर्दा!

  • April 01, 2023

    नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) अक्सर अपने नेकदिल स्वभाव से लोगों का दिल जीत लेते हैं. नेक काम करने से वह कभी पीछे नहीं हटते. बॉलीवुड (Bollywood) में भी उन्होंने कई नई एक्ट्रेसेस (actresses) को सुनहरा मौका दिया है. दोस्ती के लिए भी उनकी मिसाल दी जाती है. अपनी इसी दरियादिली के चलते वह हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं. उनकी नेक दिली के किस्से खुद आयशा झुल्का ने भी सुनाए थे.

    आयशा जुल्का (Ayesha Julka) बॉलीवुड की जानी मानी स्टार हैं. अपने एक्टिंग टैलेंट के साथ-साथ वह अपनी खूबसूरती को लेकर भी पहचानी जाती रही हैं. फैंस उनके निभाए हर किरदार के दीवाने हो जाते थे. सलमान खान के साथ ही इन्होंने भी अपने करियर की शुरुआत की थी खुद आयशा झुल्का (Ayesha Jhulka)ने भी एक्टर की तारीफों के पुल बांधे थे. अपनी फिल्म के सेट से जुड़े कई राज से भी उन्होंने पर्दा उठाया था. सलमान को लेकर उन्होंने ऐसी बात बताई कि सलमान के फैंस का सीना ये सुनकर और भी चौड़ा हो जाएगा कि उनके चहीते स्टार अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी हैं. वैसे ये पहली बार नहीं है आयशा ही कि इंडस्ट्री के कई लोगों ने कई मौकों पर सलमान खान की दिल खोलकर तारीफ की है.


    आयशा झुल्का ने इस बात का जिक्र मिड-डे को दिए अपने एक इंटरव्यू में किया था. अपन इस इंटरव्यू में उन्होंने सलमान खान की दरियादिली के कई किस्सों को याद किया. बात साल 1991 में आई फिल्म ‘कुर्बान’की है इसी फिल्म से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म में उन्होंने सलमान खान के साथ लीड रोल प्ले किया था. उन्होंने बताया कि हमेशा से सलमान खान की बहुत बड़ी फैन रही हैं ना सिर्फ इसलिए क्योंकि वह एक बहुत अच्छे एक्टर हैं बल्कि इसलिए क्योंकि वह अच्छे इंसान भी हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि सलमान सेट पर बचे हुए खाने को बर्बाद नहीं होने देते थे. वह हमेशा किसी को ढूंढ कर वो खाना बांट दिया करते थे. इतना ही नहीं शूटिंग से घर जाते हुए भी वह बचा हुआ खाना पैक करा कर लेते थे और रास्ते में जरुरतमंदों को खिला दिया करते थे.

    आयशा ने 90 के दशक में कई शानदार फिल्में की हैं. अपने करियर में उन्होंने ‘खिलाड़ी’, ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘बलमा’, ‘रंग’ और ‘वक्त हमारा है’ जैसी कई कामयाब फिल्में की हैं. इन फिल्मों में उनके निभाए गए किरदार भी काफी दमदार रहे हैं. आयशा झुल्का बॉलीवुड की टॉप और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं. कई साल पहले बॉलीवुड वह फिल्में छोड़कर एक बिजनेस वुमन बन गई थीं. फिर उन्होंने लंबे अरसे बाद ओटीटी पर वापसी की और वह अमेजन प्राइम वीडियो पर आई ‘हुश हुश’ में नजर आई थीं. इस सीरीज में उनके साथ सोहा अली खान, जूही चावला, कृतिका कामरा, शाहाना गोस्वामी और करिश्मा तन्ना भी अहम किरदार निभाते नजर आए थे.

    Share:

    1 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

    Sat Apr 1 , 2023
    1. नए वित्त वर्ष के पहले दिन महंगाई से बड़ी राहत, सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए कितने घटे दाम आज नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी एक अप्रैल 2023 (April 2023) एलपीजी (LPG) की कीमतों में राहत मिली है। एलपीजी सिलेंडर दिल्ली से पटना और अहमदाबाद (Patna and Ahmedabad) से अगरतला तक करीब 92 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved