img-fluid

राहुल गांधी के लिए सबकुछ कुर्बान! दिल्ली की महिला ने कांग्रेस नेता के नाम कर दिया 4 मंजिला मकान

April 01, 2023

नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस सेवा दल की कार्यकर्ता राजकुमारी गुप्ता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नाम अपना चार मंजिला मकान कर दिया. राजकुमारी गुप्ता ने शनिवार को राहुल गांधी के नाम अपना मकान किया. दिल्ली की रहने वाली राजकुमारी गुप्ता ने दिल्ली के मंगोलपुरी में अपना 4 मंजिला मकान राहुल गांधी के नाम किया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त होने के बाद उन्हें सरकारी आवास खाली करने का नोटिस दिया गया. राहुल गांधी को 12, तुगलक लेन का सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस मिल चुका है.


आवास खाली करने के सरकार के नोटिस का राहुल ने दिया था ये जवाब
राहुल गांधी ने सरकार को पत्र लिखकर कहा था कि वे अपने 4 कार्यकाल से 12, तुगलक रोड के आवास पर रह रहे हैं और यहां उनकी लोगों के साथ कई सारी खुशनुमा यादें हैं. उन यादों को अपने साथ ले जाने के लिए उन्हें थोड़े समय की जरूरत है.

राहुल गांधी ने पत्र के माध्यम से दिए गए जवाब में कहा कि वे तय समय पर आवास खाली कर देंगे. बता दें कि इससे पहले मानहानी के एक केस में राहुल गांधी को गुजरात के सूरत कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उनकी संसद सदस्यता समाप्त कर दी गई है. राहुल गांधी कर्नाटक के वायनाड से सांसद थे.

Share:

चीन ने अमेरिका और ताइवान के लिए तैयार किया ‘दुश्मन’, युद्ध में मिसाइलें भी नहीं आएंगी काम

Sat Apr 1 , 2023
नई दिल्ली: ताइवान को कब्जाने की मंशा से चीन अमेरिकी हथियारों को मारने के लिए नई तकनीक विकसित कर रहा है. इसी कड़ी में चीन ने अमेरिका के स्टारलिंक सैटेलाइट को गिराने के लिए तकनीक विकसित कर लिए हैं. चीन का दावा है कि उसने एक कॉम्पेक्ट पावर सोर्स बनाया है, जिसमें स्टारलिंक सैटेलाइट को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved