उज्जैन। भाजपा के युवा नेता राजकुमार जटिया ने अपने जन्मदिन के अवसर पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिले ऐसी योजना बनाकर उसे लागू करवाने का संकल्प लिया। 28 मार्च भाजपा के युवा नेता राजकुमार जटिया के जन्मदिन के अवसर पर जिले भर में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जोश के साथ स्वागत किया।
मुख्य रूप से स्वागत उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण, गांव ढाबला रेहवारी, तुलाहेडा, रूंजी (घटिया विधानसभा), गांव घोंसला (महिदपुर), गांव सामानेरा (तराना), गांव बड़ोदिया (तराना) गांव तनोडिय़ा (आगर) आदि स्थानों पर हुआ। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य इकबाल गांधी, सनवर पटेल, मदन सांखला, सोनू गहलोत, संजय अग्रवाल, अशोक प्रजापत, मुर्तजा अली बड़वाह वाला, तेजसिंह राठौर, जयसिंह दरबार, सत्यनारायण चौहान, अश्विन परिहार, संजय कोरट, सुनील शर्मा अन्य बहुत से नेताओं द्वारा स्वागत किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved