• img-fluid

    खाली प्‍लॉट में दफन मिली महिला की लाश, पति ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी रिपोर्ट

  • April 01, 2023

    ग्रेटर नोएडा: उत्‍तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के सेक्टर 155 स्थित एक खाली प्लॉट में शुक्रवार सुबह एक 26 वर्षीय महिला का दबा शव म‍िलने के बाद हडकंप मच गया. पुल‍िस ने शव को कब्‍जे में लेकर उसकी शिनाख्त की तो पता चला क‍ि उसके पति ने गत 9 मार्च को नॉलेज पार्क थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जमीन में दबे शव का उस समय पता चला जब स्‍थानीय लोगों ने सुबह 11 बजे के आसपास उसको देखा था. इसके बाद उन्‍होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना म‍िलते ही मौके पर पुल‍िस टीम पहुंच गई और सभी अवशेषों को अपने कब्‍जे में ले ल‍िया.

    ToI में प्रकाश‍ित खबर के मुताब‍िक ग्रेटर नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) अशोक कुमार का कहना है क‍ि चूंकि मह‍िला का शव बुरी तरह से सड़ चुका था. इसलिए उसकी पहचान उसके कपड़ों के आधार पर की गई. शिनाख्त के लिए उसके परिवार को बुलाया गया. उसकी पहचान जोगिंदर की पत्नी सरिता के रूप में हुई है जो नॉलेज पार्क (Knowledge Park) थाने के अंतर्गत आने वाले डारिन कमबख्शपुर गांव (Darin Kambakshpur village) की रहने वाली है.


    पुल‍िस अध‍िकारी के मुताब‍िक गत 9 मार्च को सरिता के पति ने नॉलेज पार्क थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. घटना के 6 दिन बाद मृतक सर‍िता के भाई नरेंद्र ने जोगिंदर और उसके छह रिश्तेदारों के खिलाफ एक काउंटर कंप्‍लेंट दर्ज कराई थी. इसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने सरिता का अपहरण कर लिया था और दहेज के लिए उसको प्रताड़ित कर रहे थे.

    एसीपी अरव‍िंद कुमार के मुताब‍िक नरेंद्र की शिकायत के आधार पर, जोगिंदर और उसके रिश्तेदारों के ख‍िलापु गत 15 मार्च को आईपीसी की धारा 365 (अपहरण), 498ए (पति, रिश्तेदारों द्वारा पत्नी के प्रति क्रूरता) और दहेज निषेध अधिनियम की व‍िभ‍िन्‍न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर ल‍िया गया था.

    पुलिस अध‍िकारी के मुताब‍िक शुक्रवार को कहा कि मूल एफआईआर में आईपीसी की धारा 302 (हत्या) को जोड़ा गया है. हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं पुल‍िस को अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. शव को पोस्‍टमॉर्टम के ल‍िए भेज द‍िया गया था ज‍िसकी र‍िपोर्ट का इंतजार क‍िया जा रहा है. वहीं इस मामले में फरार संद‍िग्‍धों की पुल‍िस तलाश कर रही है.

    Share:

    सांसद के कार्यालय का घेराव करने पहुंचे युवक कांग्रेस के नेता गिरफ्तार

    Sat Apr 1 , 2023
    पुलिस ने कार्यालय को बना दिया पुलिस छावनी इंदौर। बावड़ी हादसे में कथित रूप से सांसद शंकर लालवानी पर ट्रस्ट के लोगों को संरक्षण देने का आरोप लगाने वाले युवक कांग्रेसियों को सांसद के कार्यालय पहुंचने के पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिला युवक कांग्रेस द्वारा आज सांसद शंकर लालवानी का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved