img-fluid

मोदी, शिवराज है पिछड़ा वर्ग के लिए जयचंद की भूमिका में: विनोद सेन

April 01, 2023

भाजपा बताएं 27 फीसदी आरक्षण पिछड़ा वर्ग को अब तक क्यों नहीं दिया और जातिगत गणना कराई अडानी में ऐसा क्या है, जो मोदी कंपनी क्यो बचाव में खड़ी है

सिरोंज। मध्यप्रदेश केश शिल्पी कांग्रेस अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विनोद सेन ने भाजपा की मोदी कंपनी पर पिछड़ा वर्ग विरोधी होने का आरोप लगाते हुए पूछा है कि उसने अब तक देश और प्रदेश में पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण क्यों नहीं दिया। देश में जातिगत गणना क्यो नही कर रहे है जो अपने आप को पिछड़ा वर्ग का बोलते है बो पहले देशवासियों को यह बताऐ की पिछड़ा वर्ग उनकी सरकार ने क्या की है अभी तक उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है कि पिछड़ों, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति,अल्पसंख्यक वर्ग के विकास के लिए कांग्रेस ने बहुत कुछ किया है। भाजपा के पास पिछड़ों, दलियों और आदिवासियों,अल्पसंख्यकों को देने के लिए कुछ है नहीं और बेशर्मी से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पिछड़ा वर्ग विरोधी होने का इल्जाम लगा रही है। उन्होंने स्मरण कराया कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में ओबीसी के व्यक्ति को कांग्रेस ने मुख्यमंत्री बनाया है। देश और प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के कांग्रेस में अनेकों नेता है। संसद और विधानसभा में भी पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधि हैं।



विनोद सेन ने कहा कि अब जनता तो पूछेगी कि मप्र में शिवराज सिंह चौहान सरकार ने 27 प्रतिशत आरक्षण को क्यों अटका रखा है। विधानसभा में सीधा जवाब क्यों नहीं दिया। उन्होंने कहा कि ये कितना आश्चर्यजनक है कि अडानी स्कैम और नीरव मोदी, ललित मोदी जैसे भगोड़ों को बचाने पर सवाल पूछने को पिछड़ा वर्ग विरोधी होना बताया जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि अब तो देश जानना चाहता है कि अडानी स्कैम में ऐसा क्या है, जो उन पर बात करते ही पूरी मोदी कंपनी सरकार बचाव में खड़ी हो जाती है।
विनोद सेन ने कहा कि राहुल जी ने कभी भी पिछड़ा वर्ग का अपमान नहीं किया। ये भाजपा का सुनियोजित षडयंत्र और दुष्प्रचार का हिस्सा है। दरअसल भाजपा अडानी स्कैम, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर ध्यान भटकाने के लिए अनर्गल प्रलाप कर रही है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश कई दिनों से विभिन्न रूपों में चल रही है। लेकिन जागरुक नागरिक इसे स्वीकार नहीं करेंगे। न ही भाजपा के किसी दुष्प्रचार के झांसे में आएंगे। केश शिल्पी कांग्रेस लोकतंत्र के सम्मान की रक्षा में निरंतर जन जागरुकता अभियान चलाएगी। पिछड़ा वर्ग समाज को भाजपा से सावधान रहने का आग्रह करेगी।
फोटो-1

Share:

साईं बाबा की पालकी का कैलाश परमार मित्र मंडल ने किया भव्य स्वागत

Sat Apr 1 , 2023
आष्टा । साईं कालोनी स्थित चमत्कारी साइन बाबा मंदिर से निकाली गई बाबा की पालकी का भव्य स्वागत कैलाश परमार मित्र मंडल द्वारा प्रगति पथ पर किया गया । नगर में प्रतिवर्ष रामनवमी के अवसर पर साईं कालोनी के मंदिर में अभिषेक हवन पूजन एवम महाआरती के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved