सीहोर। शहर को स्मार्ट सिटी पर विकसित करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने गत दिनों वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जो 318 करोड़ रुपए का बजट पास किया है, वह आगामी दिनों में शहर को विकसित महानगर के रूप में तब्दील करने वाला है। शहर में विकास के क्रम को आगे बढ़ते हुए शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने शहर के बस स्टैंड पर बनाई जाने वाली सड़कों का विधायक सुदेश राय की उपस्थिति में भूमिपूजन किया। इस मौके पर नपाध्यक्ष श्री राठौर ने कहा कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के आशीर्वाद से समय के साथ ही हमारी सभी मांग पूरी हो रही है। सीएम श्री चौहान के आशीर्वाद से हमारा शहर अन्य शहरों से अधिक विकसित होगा। बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों को हाईटेक बस स्टैंड की तरह सुविधा प्रदान होगी और बारिश से पहले ही शहर की सभी खस्ताहाल सड़कों का निर्माण कर दिया जाएगा, जिससे शहरवासियों को कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड जल्द ही हाईटेक होगा। शहरवासी इस बस स्टैंड को विकसित करने की मांग कर रहे थे। अब इसका कार्य भी शीघ्र आरंभ होने जा रहा है। वर्तमान में बस स्टैंड के चारों ओर की दुकानें अव्यवस्थित है, यहां यात्रियों के लिए एक छोटे से प्रतीक्षालय के अलावा कोई अन्य सुविधा नहीं है। बस पकडऩे के लिए अक्सर यात्री दुकानों के शेड या परिसर में ही खड़े होकर इंतजार करते हैं। यात्री प्रतीक्षालय सहित यहां पर बनी सभी दुकानों को पक्का और व्यवस्थित किया जाएगा। शहर को सुंदर और विकसित करने के साथ ही रोजगार हमारी प्राथमिकता है। कार्यक्रम के दौरान विधायक सुदेश राय हम सब मिलकर शहर का संपूर्ण विकास करेंगे। जिससे हमारा शहर स्मार्ट सिटी में तब्दील हो।
बस स्टैंड का होगा डामरीकरण
शहर के बस स्टैंड के कायाकल्प को लेकर शुक्रवार को नपाध्यक्ष श्री राठौर ने विधायक श्री राय की उपस्थिति में भूमि पूजन करते हुए कहा कि शहर को महानगर की तर्ज पर विकसित करने के लिए प्रदेश के मु यमंत्री श्री चौहान ने गत दिनों गौरव दिवस के मौके पर जो आशीर्वाद दिया है। उसके तहत कार्य योजना बनाकर शहर को सुंदर और विकसित करने का क्रम जारी है। शहर के बस स्टैंड की सभी सड़कों का डामरीकरण किया जाएगा, इसके अलावा यहां पर कच्ची दुकानों को फिर से बनाकर दुकानदारों को दी जाएगी, इसके अलावा यहां पर हाई मास्ट से प्रकाश व्यवस्था के अलावा, महा पुरुषों के नाम से दो प्रवेश द्वारा का निर्माण भी किया जाएगा। भूमिपूजन के दौरान नगर पालिका सीएमओ योगेन्द्र पटेल, पूर्व नपाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, नगर पालिका के सभी पार्षद और बड़ी सं या में क्षेत्रवासी शामिल थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved