पन्ना (Panna)। पन्ना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम हरदुआ (Village Hardua under Panna Kotwali area) में शुक्रवार को गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। पता चला है कि यादव एवं बाजपेयी दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश (old rivalry) चल रही थी।
जानकारी के अनुसार कोतवाली अंतर्गत ग्राम हरदुआ में बंदूक से की गई ताबड़तोड़ फायरिंग में 1 की मौत और 7 लोग घायल हो गए है, इस घटना से क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित है, पुलिस के द्वारा घायलों को जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया है और मृतक को पीएम हाउस में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है, घटना के चलते काफी संख्या में यादव समुदाय के लोग पहुंच गये थे स्थिति को तनाव पूर्ण देखते हुए जिला अस्पताल सहित ग्राम हरदुआ में पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में बताई गई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि मृतक पक्ष के यादव समुदाय द्वारा काफी संख्या में आने के कारण भीड़ जुट गई थी, लेकिन समझाइश के बाद वह मान गये। पुलिस पूरी तरह से वैधानिक कार्यवाही कर रही है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे जेल भेज दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved