img-fluid

जिले के सरकारी स्कूलों में अभी भी 400 से अधिक शिक्षकों की कमी

March 31, 2023

  • 272 नए शिक्षकों की नई नियुक्ति भी हुई, 13 अप्रैल तक करना होगा ज्वाइन

उज्जैन। जिले के सरकारी स्कूलों में अभी भी चार सौ से अधिक शिक्षकों की कमी है। इस कारण मौजूदा शिक्षकों को एक से चार विषय तक की पढ़ाई कराना पड़ रही है। हालांकि गुरुवार को ही कुल 272 नए शिक्षकों की नियुक्ति जरूर लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल ने जिले में की है लेकिन इसके बाद भी शिक्षकों की कमी है तथा शेष रिक्त पदों पर भी नियुक्ति करने के लिए शिक्षा विभाग ने भोपाल को पत्र लिखा है। जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि जिले के लिए 272 नए शिक्षकों की नई नियुक्ति के आदेश जारी हुए है और इन सभी को आज 31 मार्च से लेकर 13 अप्रैल के बीच संबंधित स्कूलों में ज्वाइनिंग करना होगी। नियुक्त शिक्षकों की सूची में 210 प्राथमिक व 62 शिक्षक माध्यमिक स्कूलों के लिए हैं। जिले पर अभिलेख मिलान किया जाएगा एवं संबंधित संकुल के लिए कार्यमुक्त कर भेजा जाएगा, संकुल इन्हें संबंधित संस्था में भेजेगा।


कार्य का बोझ इतना कि छुट्टी भी मुश्किल से मिलती
भले ही गुरुवार को नए शिक्षकों की नियुक्ति कर दी गई हो लेकिन इसके बाद भी प्राथमिक व माध्यमिक स्तर के स्कूलों में चार सौ से अधिक शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हुए हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारी यह मानते है कि शिक्षकों की कमी लगातार बनी हुई है और इस कारण मौजूदा शिक्षकों पर कार्य का भार अधिक है। बताया गया है कि कार्य का बोझ इतना अधिक है कि सामान्य रूप से छुट्टी भी मुश्किल से मिलती है।

किस विषय के कितने शिक्षक नियुक्त

  • माध्यमिक शिक्षक अंग्रेजी -37
  • माध्यमिक शिक्षक गणित -24
  • माध्यमिक शिक्षक उर्दू -1
  • एवं प्राथमिक शिक्षक -210

इनका कहना है
नई नियुक्तियां की गई हैं। हालांकि प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में करीब चार सौ शिक्षकों के पद रिक्त है। लोक शिक्षण संचालनालय को अवगत करा रखा है।
गिरीश तिवारी, एडीपीसी

Share:

सोयाबीन प्लांट में लगने वाले होजयरी उद्योग से 10 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

Fri Mar 31 , 2023
1 लाख 40 हजार स्क्वेयर फीट में शुरू हो रहा है उद्योग-मुख्यमंत्री 6 अप्रैल को करेंगे शुभारंभ-लंबे समय बाद उज्जैन को मिल रही है एक बड़े उद्योग की सौगात उज्जैन। लंबे समय बाद बेरोजगार उज्जैन को एक फैक्टरी की सौगात मिल रही है और माना जा रहा है कि इससे शहर के करीब 10 हजार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved