• img-fluid

    पीएम के लिए जमीन से आसमान तक थ्री लेयर रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

  • March 31, 2023

    • एसपीजी,एमपी एटीएस सहित पुलिस के 25 आईपीएस और तीन हजार जवान रहेंगे तैनात

    भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के लिए भोपाल में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किये गए हैं। जमीन से लेकर आसमान और तालाब तक चप्पे चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर है। पूरी सुरक्षा व्यवस्था एसपीजी के हाथ में है। एसपीजी के कमांडो, केंद्रीय खुफि या, मध्य प्रदेश पुलिस और हॉक फ ोर्स तैनात है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी ने बताया कि 25 आईपीएस अधिकारियों की अगुवाही में 3 हजार पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में केंद्र से लेकर राज्य तक की खुफि या एजेंसी हाई अलर्ट पर हैं। सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपीजी ने संभाल ली है और सुरक्षा की थ्री लेयर व्यवस्था की गई है। पहली लेयर में एसपीजी के कमांडो तैनात रहेंगे। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर भोपाल पुलिस और प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। गुरुवार की दोपहर को सुरक्षा व्यवस्थाओं को चेक करने के लिए रिहर्सल की गई। आज फिर रिहर्सल कर तैयारियों को पुख्ता किया जाएगा। पीएम की सुरक्षा में तैनात रहने वाली एसपीजी एमपी एटीएस, सेंट्रल पैरामिलेट्री फ ोर्स, हॉक फ ोर्स और खुफि या एजेंसियां भी तैनात रहेंगी। पीएम नरेंद्र मोदी का 1 अप्रैल को भोपाल दौरा प्रस्तावित है इसे लेकर राजधानी के चप्पे-चप्पे पर पुलिस ने सुरक्षा के पु ता इंतजाम कर लिए हैं। स्टेट हैंगर, लाल परेड ग्राउंड, कु शाभाऊ ठाकरे सभागार और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन समेत पीएम मोदी का काफि ला गुजरने वाले रोड पर चौकसी बढ़ा दी गई है। पीएम नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल की सुबह 10:00 बजे भोपाल पहुंचेंगे और करीब 6 घंटे अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद शाम 4:00 बजे दिल्ली रवाना होंगे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए ाोपाल सहित प्रदेश के अन्य जिलों से भी पुलिस बल बुलाया गया है।



    तीन हेलीकाप्टर आसमान में करेंगे सुरक्षा
    वीवीआईपी सुरक्षा के मद्दे नजर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट के बाहर लगातार चेकिंग की जा रही है। सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए तीन हेलीकाप्टर को तैनात किया गया है। वह पीएम के भोपाल आते ही आसपान में लगातार सुरक्षा घेरा बनाकर उनकी सुरक्षा के लिए आसमान में चक्कर लगाते रहेंगे। इसके लिए बाकायदा लालपरेड मैदान में हैलीपेड बनाए गए हैं।

    डाग और बम स्क्वाड लगातार कर रहा है जांच
    प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर दो दर्जन जवान बम और डाग स्क्वायड में लगाए गए हैं। वह लगातार लाल परेड मैदान, कु शाभाऊ ठाकरे सभागार और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन सघन चैकिंग अभियान में जुटे हैं। लाल परेड ग्राउंड हेलीपैड की जांच की जा रही है। बम स्क्वायड को जहां शंका हो रही है। वह जमीन खुदवाकर चेक किया जा रहा है।

    कार्यक्रम स्थल के पांच किलोमीटर दूर तक तैनात रहेंगे हॉक फोर्स जवान
    पीएम नरेन्द्र मोदी के दौरे को देखते हुए राज्य और केंद्रीय की खुफि या एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। आंतरिक सुरक्षा की पहली लेयर में एसपीजी कमांडो की तैनात किये गए हैं। दूसरी और तीसरी सुरक्षा लेयर में एमपी एटीएस के कमांडो, केंद्रीय खुफि या एजेंसी, सेंट्रल पैरामेलेट्री फ ोर्स के जवान की तैनाती रहेगी। कार्यक्रम स्थल से 2 से 5 किलोमीटर के दायरे में हॉक फ ोर्स के कमांडो के साथ पुलिस जवान तैनात रहेंगे।

    प्रधानमंत्री के प्रवास और कार्यक्रम के दौरान शहर का रूट रहेगा डायवर्ट

    • प्रधानमंत्री के भोपाल आगमन के दौरान एक अप्रैल 2023 को टै्रफिक व्यवस्था पूरी तरह से परिवर्तित रहेगी। इस दौरान कुशाभाऊ कंवेंशन सेंटर व रानी कमलापति स्टेशन पर होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए टै्रफिक और पार्किंग की योजना टै्रफिक पुलिस ने तैयार की है।
    • कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर कार्यक्रम के लिए व्यवस्था: सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक च अनुमति प्राप्त वाहन जरूरत के हिसाब से सुबह 8 बजे से शाम चार बजे तक रोशनपुरा चौराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा व मछलीघर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।
    • रोशनपुरा चौराहा से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, व्हीव्हीआईपी रोड, लाल घाटी, गांधी नगर तिराहा व पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
    • दोपहिया, चारपहिया व लोकपरिवहन वाहन सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक मालवीय नगर एयरटेल तिराहा से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा व मछलीघर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे।

    वैकल्पिक मार्ग: रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाले दोपहिया व चारपहिया, जीप अथवा कार बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा होते हुए भारत टॉकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे।

    • रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनीबसें व बड़ी बसें अपेक्स बैंक, लिंक रोड नंबर एक से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल, प्रेस कॉ प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ईओडब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक, मैदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुए आवागमन कर सकेेंगी।
    • रानी कमलापति स्टेशन प्रस्थान के दौरान व्यवस्था: सुबह दो बजकर 40 मिनट से दोपहर साढ़े तीन बजे तक पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा से कोर्ट चौराह जेल रोड की ओर, बोर्ड ऑफिस से व्यापम की ओर, 1250 चौराहा से व्यापम की ओर, नूतन कॉलेज से छह नंबर, व्यापम की ओर, अर्जुन नगर चौराहा से नूतन कॉलेज की ओर, बि_न मार्केट से सुभाष स्कूल की ओर, बोर्ड आफिस से मानसरोवर तिराहा की ओर, गणेश मंदिर से रानी कमलापति स्टेशन की ओर जरूरत के हिसाब से यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
    • यह रहे वैकल्पिक मार्ग: नए शहर से पुराने भोपाल की ओर आवागमन करने वाले वाहन रोशनपुरा न्यू मार्केट से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमलापार्क, रेतघाट चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे और एमपी नगर जोन एक व 2 से पुराने शहर की ओर आवागमन करने वाले वाहन चेतक ब्रिज सावंतिका पेट्रोल पंप होकर आवागमन कर सकेंगे। लिंक रोड नंबर तीन पर आवागमन जारी रहेगा।
    • रानी कमलापति स्टेशन व बीयू हेलीपेड के लिए मार्ग
    • सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक व अनुमति प्राप्त वाहन सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक बाग सेवनियां थाने से मानसरोवर तिराहा तक और बोर्ड ऑफिस चौराहे से बाग सेवनियां थाना तिराहे तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।
    • रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन की ओर आने-जाने वाले अन्य वाहन सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक प्लेटफार्म क्रमांक एक की ओर से स्टेशन में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। केवल प्लेटफार्म क्रमांक पांच से यात्रीगण स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे।
    • मिसरोद की ओर से आने वाले वाहन बा गसेवनियां थाना तिराहा से अरविन्द विहार कॉलोनी मार्ग का उपयोग कर ए स अस्पताल, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए प्लेटफार्म क्रमांक पांच की ओर आवागमन कर सकेंगे।
    • कार्यक्रम में आने वाले पासधारी वाहन: कार्यक्रम में स िमलित होने वाले पासधारी वाहन दोपहर ढाई बजे तक आरपीएफ परिसर से प्रवेश कर स्टेशन कार्यक्रम में स िमलित हो सकेंगे। इनके वाहन पुराना आरटीओ कार्यालय व मानसरोवर का प्लेक्स के सामने पार्क किए जा सकेंगे।

    वैकल्पिक मार्ग: बाग सेवनियां, बावडिय़ा ओवर ब्रिज से शाहपुरा, मनीषा मार्केट और कोलार रोड से अरेरा कॉलोनी, 12 नंबर मार्केट, 10 न बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे। मिसरोद थाना चौराहा से सलैया गांव होते हुए बावडिय़ा कला की ओर वाहन आवागमन कर सकते हैं। कोलार तिराहा, मंदाकिनी चौराहा, गोल जोड़ 11 मिल ब्रिज मार्ग से आवागमन कर सकेंगे।

    यात्री बसों का डायवर्सन

    • होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा च बैतूल की ओर से आने वाली बसें बाग सेवनियां थाना तिराहा से बाग सेवनियां आईसीआईसीआई बैंक तिराहा, अरविन्द विहार कॉलोनी, एमरोल्ड सिटी मार्ग का उपयोग कर ए स अस्पताल गेट नंबर तीन, साकेत नगर, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगी।
    • इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगी। इंदौर व उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
    • गुना, राजगढ़ व ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क व बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैंड की ओर आवागमन कर सकेंगी। इन बसों का प्रवेश हलालपुर बस स्टैंड से लालघाटी की ओर प्रतिबंधित रहेगा।

    Share:

    भोपाल में अगले महीने आएंगी मेट्रो की डमी, पटरी बिछाने का काम भी होगा शुरू

    Fri Mar 31 , 2023
    भोपाल। राजधानी भोपाल में मेट्रो की सुविधा शुरू होने से पहले एक मॉक-अप यानी डमी मेट्रो आएगी। इसके अप्रैल माह में आना प्रस्तावित है। इसमें एक कोच और इंजन होगा। इसमें बैठ कर जनता मेट्रो का अनुभव ले सकेंगी। यह मॉक-अप मेट्रो बनाने वाली कंपनी एल्सटॉम बनाकर भेजेगी। जानकारी के मुताबिक इस मॉक-अप को लाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved