• img-fluid

    नितिन गडकरी फिलहाल नहीं लेंगे राजनीति से संन्यास, दावों को किया खारिज

  • March 31, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने गुरुवार को राजनीति से संन्यास (Political retirement) लेने के दावों को खारिज कर दिया। भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह बयान दिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने महाराष्ट्र के रत्नागिरी में मीडिया से बात करते हुए कहा, “मेरा राजनीति से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। मीडिया को इस मामले पर अपनी रिपोर्टिंग में जिम्मेदार पत्रकारिता (Responsible journalism) को बनाए रखना चाहिए।” इस मौके पर गडकरी ने 15 हजार करोड़ रुपये की तीन नई परियोजनाओं की भी घोषणा की।

    इससे पहले गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुंबई-गोवा हाईवे के निर्माण कार्य का हवाई निरीक्षण भी किया। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि इस अवसर पर महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत (Uday Samant) भी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि मुंबई-गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 66 का बहुप्रतीक्षित निर्माण कार्य दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा और सड़क जनवरी 2024 में यातायात के लिए खुल जाएगी।


    उन्होंने आगे कहा कि मुंबई-गोवा हाईवे को 10 पैकेज में बांटा गया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इनमें से सिंधुदुर्ग जिले में दो पैकेज (पी-9, पी-10) पर काम लगभग 99 प्रतिशत पूरा हो चुका है। रत्नागिरी जिले में कुल पांच पैकेज हैं और इनमें से दो पैकेजों (पी-4, पी-8) पर काम क्रमशः 92 प्रतिशत और 98 प्रतिशत पूरा हो चुका है। शेष कार्य प्रगति पर है। मंत्री ने बताया कि दो पैकेजों (पी-6, पी-7) के विलंबित कार्यों को नया ठेकेदार नियुक्त कर फिर से शुरू कर दिया गया है।

    राजनीति से संन्यास लेने का इरादा नहीं
    इस मौके पर नितिन गडकरी ने उन तमाम दावों को खारिज कर दिया और कहा कि उनका अभी राजनीति से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। एक मीडिया का रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने बयान दिया कि मीडिया को इस मामले में जिम्मेदारी समझनी चाहिए।

    गोवा-मुंबई एनएच में दिक्कतें
    सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने आगे कहा कि पनवेल-इंदापुर चरण के लिए भूमि अधिग्रहण और पर्यावरण मंजूरी के चलते मुंबई-गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर काम में देरी हुई है। उन्होंने कहा कि अब इन सभी बाधाओं को दूर कर दिया गया है और करनाला अभयारण्य क्षेत्र में फ्लाईओवर को हटाकर पर्यावरण के मुद्दे पर ध्यान दिया जा रहा है।

    मंत्री ने बताया कि गोवा में मुंबई-गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। मुंबई-गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग कोंकण के प्रमुख पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाला राजमार्ग है। इससे पर्यटन विकास को बढ़ावा मिलेगा। मंत्री ने कहा कि प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़क होने से औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

    15 हजार करोड़ की तीन नई परियोजनाएं
    गडकरी ने 15 हजार करोड़ रुपये की तीन नई परियोजनाओं की भी घोषणा की। इनमें 1,200 करोड़ रुपये की कलंबोली जंक्शन परियोजना, 1,200 करोड़ रुपये की पगोडे जंक्शन चौक से ग्रीनफील्ड राजमार्ग परियोजना और 13,000 करोड़ रुपये की मोरबे-करंजदे राजमार्ग शामिल हैं जो दिल्ली को जेएनपीए के माध्यम से जोड़ेगी। इन परियोजनाओं पर काम जल्द शुरू होगा।

    गुरुवार सुबह गडकरी ने रायगढ़ जिले के पलासपे गांव में 414.68 करोड़ रुपये और 63,900 किलोमीटर लंबी तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इन परियोजनाओं से जवाहरलाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी और दिघी के दो बंदरगाहों पर आर्थिक गतिशीलता को बढ़ावा मिलेगा, जबकि पनवेल से कासू राजमार्ग के कंक्रीटीकरण से यात्रा में तेजी आएगी और ईंधन की बचत होगी।

    Share:

    US: पहली बार पूर्व राष्ट्रपति पर आपराधिक आरोप, पॉर्नस्टार स्टॉर्मी मामले में घिरे ट्रंप

    Fri Mar 31 , 2023
    वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका के इतिहास (History of America) में पहली बार (First time) कोई पूर्व राष्ट्रपति (former president ) आपराधिक आरोपों (faces criminal charges) का सामना करने जा रहा है। खबर है कि गुरुवार को मैनहेटन में पॉर्नस्टॉर स्टॉर्मी डेनियल्स (Pornstar stormy daniels) को चुप रहने के लिए रकम देने के मामले में ग्रैंड ज्यूरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved