• img-fluid

    मप्रः मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के भोपाल आगमन की तैयारियों का लिया जायजा

  • March 31, 2023

    भोपाल (Bhopal)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एक अप्रैल को भोपाल प्रवास पर रहेंगे। प्रधानमंत्री यहां तीनों सेनाओं की कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे और रानी कमलापति स्टेशन (Rani Kamlapati station) से वंदे भारत ट्रेन को फ्लेग ऑफ (Flag off of Vande Bharat train) करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। प्रदेश के नागरिक प्रधानमंत्री के आगमन से हर्षित हैं।

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने गुरुवार शाम को रानी कमलापति स्टेशन पहुंचकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश का सौभाग्य है कि एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश की धरती पर पधार रहे हैं। एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम तीनों सेनाओं की कमांडर कॉन्फ्रेंस है, जिसमें प्रधानमंत्री हिस्सा लेंगे।


    वंदे भारत ट्रेन बड़ी सौगात
    मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश को “वंदे भारत ट्रेन” की बड़ी सौगात दी है। इसके लिए प्रधानमंत्री का हम हृदय से धन्यवाद करते हैं। यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से दिल्ली तक चलेगी। लगभग 8 घंटे में यह सफर शताब्दी एक्सप्रेस के सफर से सवा घंटे कम अवधि में पूरा होगा। प्रधानमंत्री मोदी कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर से रानी कमलापति स्टेशन तक सड़क मार्ग से आएंगे। प्रधानमंत्री स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से वंदे भारत ट्रेन को फ्लेग ऑफ करेंगे। प्रधानमंत्री से बच्चे भी ट्रेन के एक कोच में भेंट और चर्चा करेंगे।

    मुख्यमंत्री चौहान ने शिवाजी नगर के 6 नंबर स्टॉप का अवलोकन कर प्रधानमंत्री मोदी के एक अप्रैल को भोपाल में हो रहे कार्यक्रम के यात्रा मार्ग पर की गई तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि शिवाजी नगर क्षेत्र में मार्ग के एक तरफ नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का अभिवादन कर स्वागत करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा तैयारियों के अवलोकन के दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, सांसद वीडी शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा और कृष्णा गौर, पूर्व विधायक उमाशंकर गुप्ता, सुमित पचौरी और अन्य जन-प्रतिनिधि भी साथ थे।

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का राजाभोज की नगरी भोपाल में कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र की जनता द्वारा स्थान-स्थान पर ऐतिहासिक और भव्य स्वागत होगा। प्रधानमंत्री जी के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह और उमंग है। भाजपा के कार्यकर्ता और क्षेत्र की जनता उनके स्वागत के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हमें कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह से रानी कमलापति स्टेशन के यात्रा मार्ग और प्रमुख चौराहों पर जगह-जगह पुष्पवर्षा और मध्यप्रदेश को वन्दे भारत ट्रेन की सौगात दिए जाने के लिए हाथों में धन्यवाद की तख्तियां लेकर स्वागत करना है।

     


    मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की विभिन्न विषयों पर चर्चा
    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार शाम को तीन दिवसीय प्रवास पर भोपाल पहुंचे हैं। उनके भोपाल आगमन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

    मुख्यमंत्री चौहान ने रक्षा मंत्री से प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में एक अप्रैल को हो रही तीनों सेनाओं की कमांडर कॉन्फ्रेंस, रानी कमलापति स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को फ्लेग ऑफ किए जाने और अन्य महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की। इस अवसर पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, सांसद वीडी शर्मा और भाजपा के संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा उपस्थित थे।

    इससे पहले मुख्यमंत्री चौहान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भोपाल आगमन पर विमानतल (स्टेट हैंगर) पर उनकी अगवानी की। इस अवसर पर मिनिस्टर इन वेटिंग एवं सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया, मंत्रि-परिषद के अन्य सदस्य उपस्थित थे। रक्षा मंत्री का सांसद वीडी शर्मा और अन्य जन-प्रतिनिधियों ने भी स्वागत किया। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्रः स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 11,885 नव चयनित शिक्षकों के नियुक्ति आदेश जारी

    Fri Mar 31 , 2023
    – स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री ने नवनियुक्त शिक्षकों को दी शुभकामनाएँ भोपाल (Bhopal)। स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department.) द्वारा प्रदेश में 11,885 नव चयनित शिक्षकों (11,885 newly selected teachers) के नियुक्ति आदेश जारी (नियुक्ति आदेश जारी ) कर दिए हैं। यह जानकारी गुरुवार को लोक शिक्षण आयुक्त अभय वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved