वडोदरा: रामनवमी (Ram Navami) के मौके पर अलग-अलग राज्यों से शोभायात्रा पर पथराव (stone pelting on procession) की खबरें आ रही हैं. शोभायात्रा पर गुजरात के वडोदरा (Vadodara of Gujarat) में दो बार पथराव हो गया. वहीं बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के जुलूस पर हमला हुआ और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. इसके अलावा जुलूस (Procession) के दौरान लखनऊ से भी कहासुनी हुई थी.
सबसे पहले आपको वडोदरा (Vadodara) की घटना के बारे में बताते हैं. यहां वडोदरा के फतेपुरा इलाके में सुबह शोभायात्रा निकाली गई थी. इसपर अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया. इसके बाद शाम को इसी इलाके में दूसरी शोभायात्रा निकली. इसपर भी वहां पथराव हो गया. पथराव के दौरान की कुछ वीडियोज भी सामने आए. इसमें लोग जान बचाकर भागते भी दिख रहे हैं. इसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं. इसके बाद पश्चिम बंगाल से हिंसा की खबर आई. वहां हावड़ा में रामनवमी का जुलूस निकल रहा था. उसी वक्त वहां हिंसा हुई. हिंसा की वजह फिलहाल सामने नहीं आई. लेकिन बाद के कुछ वीडियोज जरूर सामने आए हैं. वहां कई वाहनों को आग के हवाले किया गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved