नई दिल्ली: HMSI यानी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारतीय बाजार के लिए अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट के प्लान्स से पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि कंपनी अगले साल यानी 2024 में स्वैपेबल बैटरी के साथ मार्केट में दो नए Electric टू व्हीलर्स को लॉन्च करेगी.
बता दें कि इन Electric Two Wheelers को फिक्स्ड और स्वैपेबल दोनों ही बैटरी ऑप्शन्स के साथ लाया जाएगा. केवल इतना ही नहीं, साथ ही इस बात की भी पुष्टि की गई है कि इन अपकमिंग इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स को कंपनी मिड रेंज सेगमेंट में ग्राहकों के लिए लॉन्च करेगी.
एक बात जो यहां गौर करने वाली है वह यह है कि अभी कंपनी ने इस बात से पर्दा नहीं उठाया है कि आखिर अगले साल मार्केट में लॉन्च होने वाले Honda के ये अपकमिंग इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स आखिर स्कूटर होंगे या फिर बाइक.
क्या होंगे अपकमिंग इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स के नाम?
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि कंपनी के अगले साल लॉन्च होने वाले दो अपकमिंग इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स के नाम क्या होंगे. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी का पॉपुलर प्रोडक्ट ACTIVA का इलेक्ट्रिक अवतार अगले साल देखने को मिल सकता है.
2030 तक ये है कंपनी का लक्ष्य
बता दें कि कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट के प्रोडक्ट्स बनाने के लिए अलग से ईवी फैक्टरी में काम करेगी, ये प्लांट कर्नाटक के नालासोपारा में स्थित है. बता दें कि कंपनी 2030 तक इस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में 10 लाख इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स तैयार करने का टारगेट लेकर चल रही है.
कितनी मिलेगी ड्राइविंग रेंज?
होंडा के 2024 में लॉन्च होने वाले नए प्रोडक्ट्स जैसे कि इलेक्ट्रिक स्कूटर या फिर इलेक्ट्रिक बाइक आखिर एक बार फुल चार्ज करने पर कितने किलोमीटर तक दौड़ेंगे, इस बात से पर्दा जल्द से जल्द उठने की उम्मीद की जा रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved