इंदौर । रामनवमी पर (On Ram Navami) इंदौर के मंदिर में (In the Temple of Indore) बावड़ी की छत धंसने से (Due to Collapse of Stepwell Roof) 25 से ज्यादा लोग गिर गए (More than 25 People Fell) । 18 को सुरक्षित निकाल लिया गया (18 were Saved) । राहत बचाव कार्य जारी है। मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के पटेल नगर में बिलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी के मौके पर बड़ी संख्या में लोग बावड़ी की छत पर बैठकर हवन पूजन आदि कर रहे थे। अचानक बावड़ी की छत धंस गई और उसमें लोग नीचे गिर गए।
हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला और राहत बचाव दल मौके पर पहुंचा। जो लोग बावड़ी में गिरे हैं उन्हें रस्सियों की मदद से बाहर निकालने का प्रयास जारी है। जिन लोगों को बाहर निकाला गया है उनमें कई को चोटें आई हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में बेलेश्वर महादेव मंदिर स्थित बावड़ी में कुछ श्रद्धालुओं के फंसे होने की घटना का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर कलेक्टर, कमिश्नर से फोन पर चर्चा कर रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय, इंदौर जिला प्रशासन से निरंतर संपर्क में है। इंदौर पुलिस के आला अधिकारी, जिला प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। श्रद्धालुओं को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। बावड़ी से कुछ लोगों का रेस्क्यू अब तक किया जा चुका है। अब तक 10 लोगो को रेस्क्यू कर लिया गया है। बावड़ी में 13 लोग और हैं जिन्हें निकाला जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के इंदौर में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर हुए हादसे को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात कर सरकार द्वारा चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इंदौर में हुए हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट कर बताया, इंदौर में हुए हादसे से बेहद आहत हूं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की और स्थिति की जानकारी ली। राज्य सरकार बचाव और राहत कार्य में तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने प्रभावित लोगों और परिवारों के लिए प्रार्थना करते हुए आगे कहा, मेरी प्रार्थना उन सभी प्रभावितों और उनके परिवारों के साथ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved