img-fluid

MP में लाडली बहना योजना का क्रेज, 4 दिन में आए 11 लाख आवेदन

March 30, 2023

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) की लाडली बहना योजना (MP Ladli Bahana Yojana 2023) का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. 4 दिनों में 11 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। संभावना जताई जा रही है कि अंतिम तारीख तक एक करोड़ आवेदन आ जाएंगे। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) से पहले सरकार योजना का जोर शोर से प्रचार कर रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) खुद योजना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। लाडली बहना योजना के जरिए महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह राशि दिए जाने का प्रावधान है।


लाडली बहना योजना का जबरदस्त क्रेज
महत्वकांक्षी योजना के जरिए सरकार एक बार फिर चुनाव में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है. सभी जिलों में आवेदनों की संख्या को देखते हुए आंकड़ा एक करोड़ तक जाने की उम्मीद है. मध्य प्रदेश में अभी लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ 44 लाख 50 हजार बेटियों को मिल रहा है. मगर लाडली बहना योजना सभी योजनाओं के रिकॉर्ड तोड़ सकती है. लाडली बहना योजना को सफल बनाने के लिए आंगनबाड़ी से लेकर कलेक्टर तक की जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है।

मुख्यमंत्री ने इन जिलों की पीठ थपथपाई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आवेदन के मामले में मंदसौर, बुरहानपुर, उज्जैन, सीहोर और बालाघाट कलेक्टरों की पीठ थपथपाई है। उन्होंने कहा कि इन जिलों में अच्छा कार्य हो रहा है. प्रशासन तेजी से आवेदन भरवाने का काम कर रहा है. दूसरी तरफ सिंगरौली, सतना, पन्ना, गुना, मुरैना में लाडली बहना योजना के प्रति उदासनीता पर मुख्यमंत्री ने असंतोष जाहिर किया है। उन्होंने कहा है कि इन जिलों में सुधार की जरूरत है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में लाडली बहना योजना को लेकर मध्य प्रदेश के सभी कलेक्टर को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

Share:

मप्रः भ्रष्टाचार के आरोप पर कृषि मंत्री बोले- राहुल गांधी जैसी होगी उनकी हालत..

Thu Mar 30 , 2023
इंदौर (Indore)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कृषि मंत्री (Agriculture Minister) पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले वायरल वीडियो (viral video) पर कृषि मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) ने जवाब दिया है कि जो लोग ऐसा कह रहे हैं वो सठिया गए हैं, पगला गए हैं. मंत्री ने कहा कि इन सभी पर मानहानि का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved