• img-fluid

    पोप फ्रांसिस की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने में हो रही दिक्कत, अस्पताल में हुए भर्ती

  • March 30, 2023

    वेटिकन सिटी (Vatican City )। पोप फ्रांसिस (Pope Francis) श्वसन संक्रमण (respiratory infection) से पीड़ित हैं और उन्हें कुछ दिनों के लिए अस्पताल में रहने की आवश्यकता होगी। सीएनएन के मुताबिक, वेटिकन के प्रवक्ता माटेओ ब्रूनी ने बुधवार को एक बयान में यह घोषणा की।

    मेडिकल जांच के लिए ले जाए गए पोलिक्लिनिको ए जमेली
    ब्रूनी ने एक बयान में कहा कि पोप फ्रांसिस ने हाल के दिनों में सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी और उन्हें चिकित्सकीय जांच के लिए पोलिक्लिनिको ए जेमेली (Policlinico A Gemelli) ले जाया गया था। वेटिकन के प्रवक्ता माटेओ ब्रूनी के अनुसार, परिणाम में श्वसन संक्रमण दिखाई दिया। सीएनएन के अनुसार, माटेयो ब्रूनी ने एक बयान में कहा, हाल के दिनों में पोप फ्रांसिस ने सांस लेने में कुछ तकलीफ की शिकायत की थी और आज दोपहर वह कुछ मेडिकल जांच के लिए पोलिक्लिनिको ए जेमेली गए।


    चिकित्सा उपचार के लिए अस्पताल में रहेंगे भर्ती
    ब्रूनी ने आगे कहा, उसी के परिणाम ने एक श्वसन संक्रमण (कोविड 19 संक्रमण को छोड़कर) दिखाया, जिसके लिए कुछ दिनों के लिए उचित चिकित्सा उपचार की आवश्यकता होगी। वेटिकन न्यूज ने बताया कि इससे पहले बुधवार दोपहर एक बयान में माटेओ ब्रूनी ने कहा कि पोप फ्रांसिस पहले से निर्धारित जांच के लिए जेमेली गए थे। कुछ ही समय बाद, वेटिकन न्यूज ने सीएनएन की रिपोर्ट के हवाले से कहा, गुरुवार को उनके एक कार्यक्रम को मंजूरी दे दी गई थी।

    सेंट पीटर्स स्क्वायर में पोप ने आम दर्शन की अध्यक्षता
    माटेओ ब्रूनी ने एक बयान में लिखा, आज दोपहर, फादर कुछ पूर्व निर्धारित जांच के लिए जेमेली गए। वेटिकन न्यूज के अनुसार, पोप फ्रांसिस ने बुधवार को सेंट पीटर्स स्क्वायर में आम दर्शन की अध्यक्षता की।

    Share:

    15 यात्रियों को एयरपोर्ट पर छोड़ 4 घंटे पहले ही उड़ा एयर इंडिया का विमान, फिर....

    Thu Mar 30 , 2023
    विजयवाड़ा (Vijayawada) । आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा (Vijayawada) एयरपोर्ट से कुवैत (Kuwait) के लिए जा रही फ्लाइट अपने समय से चार घंटे पहले ही रवाना हो गई। इस वजह से 15 से यात्री एयरपोर्ट पर ही छूट गए। घटना बुधवार की है। एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान आईएक्स-695 को विजयवाड़ा हवाईअड्डे से दोपहर 1:10 बजे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved