img-fluid

Tecno ने भारत में लॉन्‍च किया अपना लो बजट 5G फोन, कम कीमत में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

March 29, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने मंगलवार को भारत में अपने किफायती फोन Tecno Spark 10 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 13 हजार से भी कम कीमत में पेश किया गया है। फोन को MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर से लैस किया गया है। फोन के साथ 5,000mAh बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में Tecno Spark 10 Pro स्मार्टफोन भी लॉन्च किया था, इसे बार्सिलोना, स्पेन में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 में पेश किया गया था।

Tecno Spark 10 5G की कीमत
टेक्नो के नए फोन को मेटा ब्लैक, मेटा ब्लू और मेटा व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन सिंगल स्टोरेज यानी 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज में आता है, जिसकी कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। Tecno द्वारा नया लॉन्च किया गया स्मार्टफोन भारत में 7 अप्रैल से सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर खरीदारी के लिए उपलब्ध होगा।


Tecno Spark 10 5G की स्पेसिफिकेशन
टेक्नो स्पार्क 10 5जी डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है। फोन में 6.6 इंच का एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसके साथ 720 x 1612 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्प्ले के साथ टच सैंपलिंग रेट 120Hz, पीक लोकल ब्राइटनेस 480 निट्स और आस्पेक्ट रेशियो 20.15 है। फोन में 7 एनएम वाला ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 प्रोसेसर मिलता है।

इसके साथ 4 जीबी LPDDR4x रैम और 64 जीबी यूएफएस 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। मेमोरी फ्यूजन रैम तकनीक की मदद से रैम को 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के साथ स्टोरेज को भी माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। Tecno Spark 10 5G में HiOS 12.6 के साथ Android 13 मिलता है।

Tecno Spark 10 5G का कैमरा और बैटरी
Tecno Spark 10 5G में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा एआई सेंसर मिलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का एआई-सपोर्ट सेल्फी कैमरा दिया गया है। Tecno Spark 10 5G की बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन के साथ 5000 एमएएच की बैटरी और 18 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन को 50 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

Share:

रेवती नक्षत्र में बुध-गुरु की युति, मार्च के अंत में 5 राशियों का चमकेगा भाग्य, अपार धन लाभ के योग

Wed Mar 29 , 2023
डेस्क: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध और गुरु ग्रह बेहद शुभ ग्रह की गिनती में आते हैं. यदि इन दोनों ग्रह की युति हो जाए तो जातकों पर इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है. मार्च के आखिरी सप्ताह में बुध और गुरु दोनों ग्रहों की युति होने जा रही है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved