img-fluid

जब रास्‍ते में लगी थी तेज भूख, खाने के लिए गिड़गिड़ाया था अतीक का भाई अशरफ

March 29, 2023

प्रयागराज/बरेली (Prayagraj / Bareilly) । बाहुबली अतीक अहमद (ateek Ahmed) के भाई अशरफ अहमद (ashraf ahmed) को यूपी के बरेली जेल (Bareilly Jail) पहुंचा दिया गया है. यहां मीडिया से बात करते हुए अशरफ ने कहा है कि एक पुलिस अधिकारी (Police officer) ने जान से मारने की धमकी दी है. अशरफ ने कहा कि धमकी दी गई है कि मुझे 2 सप्ताह में जेल से बाहर ले जाया जाएगा और निपटा दिया जाएगा. इस दौरान अशरफ ने कहा कि मुझ पर लगाए गए आरोप झूठे हैं. मुख्यमंत्री मेरा दर्द समझते हैं, उनके खिलाफ भी फर्जी केस दर्ज किए गए.

उमेशपाल किडनैपिंग केस में दोषमुक्त हुए अतीक के भाई अशरफ ने कहा कि न्यायपालिका पर भरोसा है. हम हायर कोर्ट में जाएंगे. उसने अधिकारियों से कहा कि भूख लगी है, कुछ खिलवा दीजिए. बता दें कि माफिया अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क के रास्ते साबरमती जेल से प्रयागराज ले जाया गया था.

इसी के साथ अतीक के भाई और पूर्व विधायक अशरफ को भी प्रयागराज ले जाया गया था. वह बरेली जेल में कैद है. अशरफ ने जान का खतरा बताते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी के लिए याचिका दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट ने इसे नामंजूर कर दिया था.


दरअसल, उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ अहमद आरोपी हैं. कोर्ट की सुनवाई से लौट रहे उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. इससे पहले हुए अपहरण कांड पर 28 मार्च को फैसला आना था. इसके लिए दोनों को कोर्ट में पेश किया गया था.

अशरफ पर दर्ज हैं 52 केस, उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने का है आरोप
अशरफ पर 52 केस दर्ज हैं. उस पर बरेली जेल में बैठकर ही उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने का भी आरोप है. बताया जाता है कि बरेली जेल में अशरफ से मिलने के बाद शूटरों का नाम और पूरा प्लान तय हुआ था.

बरेली जेल में अशरफ को विशेष सुविधा पहुंचाने के मामले में पुलिस पहले ही दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें जेल आरक्षी शिवहरि और जेल की कैंटीन में सब्जी की सप्लाई करने वाला दयाराम उर्फ नन्हें शामिल है. एक अन्य एफआईआर सद्दाम के नाम से दर्ज है. वह बाहुबली अतीक अहमद के भाई अशरफ का साला है.

बरेली जेल में हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया अशरफ
बरेली जेल में बंदी रक्षकों की मदद से अशरफ की हो रही गैरकानूनी मुलाकात के बाद अतीक के कुनबे को सीसीटीवी की निगरानी में हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है. बरेली जेल में बंद अशरफ को हाई सिक्योरिटी बैरक में भेज दिया गया था, जहां उसे अकेला रखा गया है. अशरफ की किसी से मुलाकात पर भी पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है. उस पर सीसीटीवी के जरिए 24 घंटे नजर रखी जा रही है.

जेल में चिकन बिरयानी का आनंद उठा रहा था अशरफ
अशरफ अहमद को पीलीभीत के रहने वाले आरिफ की दुकान की चिकन बिरयानी पसंद थी. समय-समय पर डिमांड होने पर उसे आरिफ चिकन बिरयानी जेल में पहुंचाता था. कई बार जेल में अशरफ की डिमांड पर बिरयानी के अलावा खाने-पीने का अन्य सामान भी पहुंचाया गया. इसका जब खुलासा हुआ तो पुलिस ने लल्ला गद्दी नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

कोर्ट ने अपहरण केस में 3 को दिया है दोषी करार
उमेश पाल अपहरण मामले में प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने बाहुबली अतीक अहमद समेत 3 आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने 17 साल पुराने इस मामले में अतीक के अलावा हनीफ, दिनेश पासी को भी दोषी पाया है. कोर्ट ने तीनों दोषियों पर 1-1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. सजा के ऐलान के बाद अतीक अहमद को अब सड़क मार्ग के जरिए वापस सावरमती जेल लेकर जाया जा रहा है.

24 फरवरी को प्रयागराज में कर दी गई थी उमेश पाल की हत्या
कोर्ट का यह फैसला इसलिए काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि उमेश की 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में भी अतीक, उसका भाई अशरफ, बेटा असद समेत 9 लोग आरोपी हैं.

उमेश पाल 2005 में हुए बीएसपी विधायक राजूपाल हत्याकांड में मुख्य गवाह था. इससे पहले सोमवार को अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया. उसके भाई अशरफ को बरेली से प्रयागराज लाया गया. इसके अलावा एक अन्य आरोपी फरहान को भी यहीं लाया गया था.

उत्तर प्रदेश के बरेली में जिला जेल पहुंचने पर अशरफ ने कहा है कि 2 सप्ताह बाद जेल से बाहर निकालकर मेरी हत्या करवा दी जाएगी. उसने कहा कि एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है. अशरफ ने कहा कि उसी साजिशकर्ताओं और एसटीएफ से उसे खतरा है. इसी को लेकर पता चला है कि ये लोग दो हफ्ते में मुझे जेल से बाहर निकालेंगे और मार देंगे.

Share:

चीन की चुनौती से निपटने के लिए अमेरिका ने बढ़ाया रक्षा खर्च, 69 लाख करोड़ का बजट किया पेश

Wed Mar 29 , 2023
वॉशिंगटन। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड जे ऑस्टिन का कहना है कि चीन की चुनौती को देखते हुए वित्तीय वर्ष 2024 के बजट में रक्षा मद में खर्च में बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि अमेरिका ने अपने बजट में रक्षा क्षेत्र पर खर्च करने के लिए 69 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved