img-fluid

अमृतपाल के लिए नौकरी और परिवार छोड़ा, अब नहीं जाऊंगी इस हाल में छोड़कर…पहली बार बोली किरणदीप कौर

March 28, 2023

अमृतसर (Amritsar)। वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल (Chief Amritpal) का अब तक सुरक्षा एजेंसियां (security agencies) कोई सुराग नहीं लगा पाईं हैं। उसके देश से भागने की आशंका है। इस बीच उसकी पत्नी किरणदीप कौर ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में अपना पक्ष रखा। किरणदीप (Kirandeep) ने कहा कि अमृतपाल अभी कहां है, उसे नहीं मालूम। काफी समय से उसका अमृतपाल से कोई संपर्क नहीं हुआ। अगर वह पुलिस के पास है तो उसे पेश करना चाहिए। मैंने अमृतपाल के लिए अपनी नौकरी और परिवार छोड़ा है। अब उसे इस हाल में छोड़कर नहीं जाऊंगी।

किरणदीप कौर ने अमृतपाल को बेकसूर बताते हुए कहा कि उसकी पहली पसंद सिख धर्म (Sikhism) का प्रचार है, मैं उसकी दूसरी पसंद हूं। वह अपनी जत्थेबंदी और धर्म प्रचार के काम को ही प्राथमिकता देता है। धर्म और पंजाब (Punjab) के लोगों के लिए आवाज उठाता रहा है। वह अपने वीडियो सोशल मीडिया पर डालता था, जिसे मैंने देखा और सुना। सोशल मीडिया के माध्यम से ही मैं उसके संपर्क में आई लेकिन तब यह अंदाजा नहीं था कि हमारी शादी होगी।


पहली बार इंस्टाग्राम पर उसके साथ मुलाकात हुई थी। मैं उसकी पोस्ट और वीडियो जरूर देखती थी लेकिन कभी शेयर नहीं किया। मैं आध्यात्मिक विचारों वाली हूं। नॉन वेज नहीं लेती और न ही ड्रिंक करती हूं। मेरी यही बातें अमृतपाल को पसंद आईं। हालांकि मैं अमृतपाल की तरह धार्मिक नहीं हूं। फिर भी उसने मेरे साथ शादी की। मेरे परिवार ने कभी इसका विरोध नहीं किया।

किरणदीप ने बताया कि उसके दादा 1951 में यूके चले गए थे। तभी से उनका परिवार वहीं रह रहा है। उसने कहा कि मेरा परिवार सिख प्रचारकों का परिवार नहीं है। अन्य सिख परिवारों की तरह यूके के गुरुद्वारा साहिब में जाती थी। मैंने 12 वर्ष की उम्र से गुरुद्वारा साहिब जाना शुरू किया। मैं अमृतपाल के साथ किसी कार्यक्रम में नहीं गई और न ही अमृतपाल मुझे लेकर जाना चाहता था। वह चाहता था कि कोई मुझे अमृतपाल के नाम के साथ जोड़कर न पहचाने, जिससे भविष्य में कोई समस्या पैदा न हो। हमने यह फैसला भी नहीं किया था कि हमेशा ही पंजाब में ही रहेंगे।

मुझ पर लग रहे आरोप गलत
मेरे साथ जो भी गैरकानूनी जोड़ा जा रहा है, वह सारे आरोप गलत हैं। मैं यहां दो माह से रह रही हूं। मैंने कोई गैरकानूनी काम नहीं किया। अब यह मेरा घर है। छह माह के बाद मैं यूके जाऊंगी। अगर अमृतपाल भी चलेगा तो ठीक है, नहीं तो मैं वापस भारत आ जाऊंगी, जिसे अमृतपाल रिवर्स इमिग्रेशन कहता है, हम उसे सही सिद्ध करेंगे।

Share:

कांग्रेस के सुर में सुर मिला रही ममता बनर्जी, AAP भी दिख रही साथ, विपक्षी दल दिखा रहे एकजुटता

Tue Mar 28 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । क्या राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सांसदी खोकर वह पा लिया जिसकी उन्हें और कांग्रेस पार्टी (congress party) को लंबे समय से दरकार थी? क्या विपक्षी पार्टियां (opposition parties) अब कांग्रेस के झंडे तले एकजुट होने को राजी हो गई हैं? यह कुछ ऐसे सवाल हैं जो सोमवार को एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved