• img-fluid

    सौतले व्यवहार से परेशान हजारों संविदा कर्मी

  • March 27, 2023

    जबलपुर। मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया की प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा, शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग आदि विभाग में संविदा कल्चर अपनाते हुए विगत 12 से 15 वर्षो में नियमित पदों के विरूद्ध संविदा कर्मचारियों को रखा जा रहा है। लेकिन नियमित कर्मचारियों के वेतन का 90 प्रतिशत वेतन दिये जाने के उल्लेख के बावजूद भी उन्हें न्यूनतम वेतन दिया जा रहा है, जिससे उन्हें प्रतिमाह आर्थिक नुकसान उठाना पड रहा है। उक्त विभागों में विशेष रूप से स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मियों द्वारा कोरोनाकाल में जान जोखिम में डाल कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पीडि़त मानवता की सेवा की गई है।


    किन्तु सरकार की अनदेखी के कारण संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है। संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय, मुकेश सिंह, मंसूर बेग, आलोक अग्निहोत्री, मनोज सेन, बृजेश मिश्रा, आशुतोष तिवारी, दुर्गेश पाण्डे, डॉ संदीप नेमा, सुदेश श्रीवास्तव, सुरेन्द्र जैन, राकेश सेंगर, राकेश राव, श्यामनाराण तिवारी, विष्णु पाण्डे, मो तारिख, धीरेन्द्र सोनी, संतोष तिवारी, महेश कोरी, सुदेश पाण्डे, मनीष शुक्ला आदि ने शासन से मांग की है की संविदा कल्चर समाप्त करते हुए प्रदेश के समसत विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों का नियमित किया जाये ।

    Share:

    अशरफ नगर में रोजा अफ्तार का एहतेमाम

    Mon Mar 27 , 2023
    चौथा रोजा 27 मार्च अफ़्तार 6:28 बजे सेहरी कल सुबह 4:37 बजे जबलपुर। उर्स सैय्यदा फातिमा जहरा सलामुल्लाह अलेह के मुबारक मौके पर हजऱत सूफी सैय्यद गुल अशरफ़ की बाफैजे रूहानी में मुस्लिम बहुल क्षेत्र मंडी मदार टेकरी समीपस्थ अशरफ नगर में विशाल रोजे अफ़्तार का एहतेमाम किया गया। साय मगरिब की अजान बुलंद होते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved