चार नंबर विधानसभा में नहीं रूक रही अंदरूनी कलह, अब मामला थाने पहुंचा
इन्दौर। चार नंबर विधानसभा में चल रही अंदरूनी कलह रूकने का नाम नहीं ले रही है। पहले भाजपा विधायक गौड़ के पुत्र (Son of BJP MLA Gaur) और उनके समर्थकों की संगठन में शिकायत के बाद अब मंडल अध्यक्ष की पत्नी ने अपनी जेठानी पर उनके चरित्र हनन का आरोप लगाकर एफआईआर (FIR) करा दी।
पिछले दिनों भाजपा के मंडल अध्यक्ष सचिन जेसवानी (BJP Mandal President Sachin Jeswani) ने नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे को शिकायत की थी कि उन्हें विधायक मालिनी गौड़ के पुत्र एकलव्यसिंह गौड़ के साथ रहने वालों ने धमकाया है। हालांकि इस मामले में संगठन ने दोनों पक्षों से बात की है, लेकिन उसे जाहिर नहीं किया और इसे पार्टी का अंदरूनी मामला बताया। हालांकि इसके बाद जेसवानी पर उनके ही परिवार के लोगों ने आरोप लगाए थे। कल जेसवानी की पत्नी ने अपनी जेठानी मीना के खिलाफ जूनी इंदौर थाने में एक एफआईआर करवाई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके चरित्र को लेकर उनकी जेठानी ने गंभीर आरोप लगाए हैं और उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है। एफआईआर में पांच से ज्यादा लोगों के नाम दर्ज करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके बाद मैं गहरे सदमे में हूं और पूरा परिवार मानसिक तौर पर परेशान हो रहा है। हालांकि एफआईआर में परिवार के लोगों के ही नाम है, लेकिन इस मामले में शक की सुई चार नंबर के नेताओं के इर्द-गिर्द घूम रही है कि उन्होंने वीडियो बनवाकर उन्हें बदनाम करने की साजिश रची। विदित है कि जेसवानी ने कुछ महीने पहले भी चार नंबर के कुछ नेताओं के मामले में संगठन को शिकायत थी। इसके बाद उन्होंने एक शिकायती आवेदन में अपनी जान को खतरा भी बताया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved