नई दिल्ली (New Delhi) । टेक कंपनी Samsung ने इस महीने की शुरुआत में ही Samsung Galaxy A34 5G को भारत में लॉन्च किया है और अब कंपनी Samsung Galaxy A34 5G के नए रैम वेरियंट की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है। Samsung Galaxy A34 5G को दो स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया था। अब Samsung Galaxy A34 5G का 6 जीबी रैम वेरियंट भी लॉन्च होने वाला है। इससे पहले यह फोन 8 जीबी रैम और दो स्टोरेज मॉडल में उपलब्ध था।
Samsung Galaxy A34 5G के 6 जीबी रैम की लॉन्चिंग इस महीने के अंत या अप्रैल के पहले सप्ताह में हो सकती है। कहा जा रहा है कि Samsung Galaxy A34 5G के नए वेरियंट यानी 6 जीबी रैम मॉडल कीमत 28,999 रुपये होगी, हालांकि लॉन्चिंग ऑफर के तहत 3,000 रुपये की छूट मिलेगी। इसके अलावा सैमसंग शॉप एप पर लेवकम वाउचर में 1,000 रुपये की छूट मिलेगी।
Samsung Galaxy A34 5G को ग्रेफाइट, लाइम और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। फोन के 8GB+128GB स्टोरेज की कीमत 30,999 रुपये और 8GB+256 GB स्टोरेज की कीमत 32,999 रुपये है। सैमसंग ने नए मॉडल की लॉन्चिंग के बारे में अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
Samsung Galaxy A34 5G की स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी ए34 5जी को भी एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5.1 के साथ पेश किया गया है। इस फोन के साथ बड़ा 6.6 इंच फुलएचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट रेट के साथ आता है। इसके साथ भी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है।
Samsung Galaxy A34 5G के साथ भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल, सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो मिलता है। सैमसंग गैलेक्सी ए34 5जी के साथ भी OIS का सपोर्ट है। फोन में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ भी 5,000mAh बैटरी और 25 वाट की चार्जिंग मिलती है। दोनों फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, GPS/ A-GPS, GPS, Glonass, Beidou, Galileo, QZSS और एक USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved