img-fluid

गुजरात में सरकारी मंच पर बिलकिस बानो का दुष्‍कर्मी, BJP सांसद और विधायक के साथ शेयर किया स्टेज !

March 27, 2023

अहमदाबाद (Ahmedabad)। बिलकिस बानो (Bilkis Bano) अभी भी इंसाफ की लड़ाई लड़ रही हैं लेकिन उनके साथ रेप करने वाले मौज में हैं. 2002 में गुजरात दंगे (gujarat riots) के दौरान 11 लोगों ने बिलकिस के साथ रेप किया था और उसके परिवार के कुछ लोगों की हत्या कर दी थी। पिछले साल इन दोषियों को रिहा कर दिया गया था, हालांकि, राज्य सरकार के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई, जिसपर आज सुनवाई होनी है।
सुप्रीम कोर्ट 2002 के गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस बानो गैंगरेप मामले में 11 दोषियों की सजा में छूट को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगा। गुजरात सरकार ने इन सभी 11 दोषियों को सजा में छूट देते हुए पिछले साल 15 अगस्त को समय से पहले रिहा कर दिया था।


बिलकिस बानो केस में शामिल 11 लोगों में से एक शख्स को शनिवार को गुजरात में एक सरकारी कार्यक्रम में भाजपा के सांसद और एक विधायक के साथ मंच साझा करते देखा गया।



दाहोद जिले के करमाडी गांव में 25 मार्च को सामूहिक जलापूर्ति योजना का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के वीडियो और तस्वीरों में शैलेश चिमनलाल भट्ट मंच पर दाहोद के सांसद जसवंत सिंह भाभोर और उनके भाई, लिमखेड़ा विधायक शैलेश भाभोर के साथ दिखाई दे रहे हैं। उन्हें कार्यक्रम में उनके साथ फोटो खिंचवाते और यहां तक कि पूजा में हिस्सा लेते देखा गया। तस्वीरें और वीडियो ट्वीट करने वाले दोनों नेता टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे। 11 दोषियों को पिछले साल 15 अगस्त पर रिहा कर दिया गया था, जिससे पूरे देश में आक्रोश की बाढ़ आ गई थी। उन्हें 2008 में बिलकिस बानो से गैंगरेप करने और उसके परिवार के सात सदस्यों की हत्या करने के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

विदित हो कि पिछले महीने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी.वाई. चंद्रचूड़ और जस्टिस पी.एस. नरसिम्हा और जे.बी. पारदीवाला की बेंच ने बिलकिस बानो को आश्वासन दिया था कि 11 लोगों की रिहाई के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई के लिए जल्द से जल्द एक नई बेंच का गठन किया जाएगा। बिलकिस बानो मामले में बलात्कारियों की रिहाई के खिलाफ कई याचिकाएं दायर की गई हैं। याचिकाकर्ताओं में तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा, सीपीएम पोलित ब्यूरो सदस्य सुभाषिनी अली और अन्य शामिल हैं।
गौरतलब है कि 2002 में गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में आग की घटना में 59 कारसेवकों की मौत हो गई थी, जिसके बाद शहर में भड़के दंगों के दौरान उसके बिलकिस बानो के साथ गैंगरेप किया गया था और उसके परिवार के सात सदस्यों की हत्या कर दी गई थी, जिनमें तीन साल की एक बेटी भी शामिल थी। घटना के वक्त बिलकिस बानो 21 साल की थी और पांच महीने की गर्भवती भी थी।

Share:

भारत में धूम मचाने जल्‍द आ रहा Samsung का नया स्‍मार्टफोन, जानिए फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

Mon Mar 27 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । टेक कंपनी Samsung ने इस महीने की शुरुआत में ही Samsung Galaxy A34 5G को भारत में लॉन्च किया है और अब कंपनी Samsung Galaxy A34 5G के नए रैम वेरियंट की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है। Samsung Galaxy A34 5G को दो स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved