भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (MP) में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले दलबदल तेज हो गया है। दिग्विजय (digvijay singh) खेमे की राजगढ़ सीट (Rajgarh seat) से कांग्रेस के उम्मीदवार रही मोना सुस्तानी ने 26 मार्च को दल बदलकर बीजेपी का भगवा रंग ओढ़ लिया। बीजेपी दफ्तर पहुंची मोना सुस्तानी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली।
जानकारी के लिए बता दें मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से सात-आठ महीने पहले राज्य में दल बदल की सियासत शुरु हो गई। रविवार को कांग्रेस की सीनियर नेता मोना सुस्तानी, उषा चौधरी और उमा भारती के करीबी प्रीतम लोधी ने बीजेपी की सदस्यता ली है।
पूर्व विधायक सुस्तानी राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष, एमपी एग्रो के चेयरमैन के पद पर रह चुके हैं, वहीं मोना सुस्तानी कांग्रेस में कई पदों पर रहने के साथ ही साल 2019 में राजगढ़ संसदीय सीट से सांसद प्रत्याशी भी रही हैं। मोना सुस्तानी राजगढ़ जिले में बाल विवाह और नाथरा कुप्रथा के खिलाफ अभियान चलाती रहती हैं।
बता दें चार दिन पहले कांग्रेस ने बीजेपी में सेंध लगाई थी. कांग्रेस ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में वर्षों पुराने बीजेपी परिवार को तोड़ लिया था. कांग्रेस ने मुंगावली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के पूर्व विधायक के पुत्र जिला पंचायत सदस्य यादवेन्द्र सिंह यादव को बीजेपी में शामिल किया था।
वहीं मुंगावली से पूर्व विधायक स्व. देशराज सिंह यादव के बेटे यादवेन्द्र सिंह यादव ने बुधवार को अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया था। यादवेन्द्र सिंह यादव ने करीब 500 से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ राजधानी भोपाल पीसीसी कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ली थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved