img-fluid

शिवराज की योजनाओं के दम पर अबकी बार 200 पार

March 27, 2023

  • मप्र में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया चुनावी शंखनाद, कहा
  • कांग्रेस का मतलब करप्शन, कमीशन और डिवीजन

भोपाल। मप्र में भाजपा अबकी बार 200 पार करेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की योजनाएं ऐसी हैं जिसके दम पर हम इस बार मप्र में इतिहास रचेंगे। यह बात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भोपाल दौरे पर कही। भोपाल पहुंचने पर गांधी नगर में हुए स्वागत समारोह में नड्डा ने कहा- राजा भोज की नगरी में आना मेरा सौभाग्य है। जिस तरह से यहां मेरा स्वागत हुआ, उत्साह दिखा, यह उत्साह आने वाले समय का संदेश दे रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा- इस उत्साह को लक्ष्य में बदलकर इस बार 200 पार करना है। 51 प्रतिशत से ज्यादा वोट से हम मध्यप्रदेश में आएंगे। नर्मदापुरम-भोपाल संभागीय बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ने कांग्रेस नेताओं को अहंकार में डूबा बताया। उन्होंने कहा कि इनके नेता अति पिछड़ों को जाति सूचक गाली देते हैं और फिर माफी भी नहीं मांगते। इनके लिए अहंकार बड़ा हो गया और समझदारी छोटी। नड्डा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का मतलब करप्शन, कमीशन, डिवीजन, भाई-भजीजावाद, परिवारवाद है। उन्होंने कहा कि भाजपा का मतलब मिशन, समाज सेवा, महिला सशक्तीकरण, समाज का सशक्तीकरण और रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति है, जो कहा वो किया, जो कहेंगे वो करके दिखाएंगे। जेपी नड्डा ने कहा, हमें उन कार्यकर्ताओं को भी याद करना चाहिए, जिन्होंने चार-चार पीढिय़ां खपा दीं, तब जाकर भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी। अब तो विरोधी भी हमसे टकराने में असमर्थ महसूस करते हैं, यह भाजपा की ताकत है। यह समय गला खराब करने का नहीं, विरोधियों की हालत खराब करने का समय है।

योजनाएं गिनाई
जेपी नड्डा ने केंद्र की मोदी सरकार और एमपी की शिवराज सरकार की योजनाएं और उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि बातें वो जनता के बीच जाकर बताएं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप तर्कों और मुद्दों के आधार पर जनता के बीच जाएं। ये गला खराब करने का नहीं, विरोधियों की हालत खराब करने का समय है।


रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं गया
जेपी नड्डा ने राहुल गांधी के समर्थन में सत्याग्रह कर रहे कांग्रेस नेताओं पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के लोग सत्याग्रह कर रहे हैं। सत्याग्रह तो महात्मा गांधी ने किया था, भारत के सम्मान के लिए, भारत की अस्मिता के लिए, भारत में भारतीयता का राज हो इसके लिए। आप किस बात का सत्याग्रह कर रहे हो। जाति सूचक गाली देते हो। कोर्ट कहता है माफी मांगो। आपका अहंकार है, आप माफी नहीं मांगते हो। रस्सी जल गई बल नहीं गया, अहंकार नहीं गया। कहते हैं मैं किसी से नहीं डरता, अरे भाई संविधान और कानून से तो डरो, लेकिन नहीं। सत्याग्रह करने चले। देश इनको कभी माफ नहीं करेगा।

लाड़ली बहना योजना के लिए शिवराज की तारीफ
नड्डा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लाड़ली बहना योजना प्रारंभ करने पर बधाई देते हुए कहा कि यह योजना से बहनों के स्वाभिमान की दिशा में मील का पथ्थर साबित होगा। उन्हांने कहा कि पहले लाड़ली लक्ष्मी और अब लाड़ली बहना योजना बनाकर यह साबित होता है कि हम किस प्रकार से महिलाओं को सशक्त बनाने और हर समाज को ताकत देने के लिए हमारे कार्यक्रम लक्षित होते हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि हमारी सोच अति पिछड़े वर्ग को ताकत देना और मुख्यधारा में शामिल करना लक्ष्य है। लेकिन कुछ लोग है जो गाली भी देते है और अंहकार भी समाप्त नही होता। उनका अंहकार बडा और समझदारी छोटी है। उन्होंने कहा कि हमें सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास मंत्र के साथ सभी समाज वर्ग के साथ गांव, गरीब, पीडि़त, शोषित एवं दलित को एक साथ जोडऩा और समानता के साथ आगे लेकर बढ़ते जाना है। मध्यप्रदेश के लाड़ली बहना योजना सहित अन्य सभी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुचाने की जिम्मेदारी हमारी है।

एक अप्रैल को मनाएं अहाता बंद दिवस: शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा अब तो पाकिस्तान भी कह रहा है या अल्लाह हमारे पास भी एक नरेन्द्र मोदी होता। पूरे विश्व में भारत की अलग पहचान है। भारत के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है। मुख्यमंत्री ने सवा साल की कमल नाथ सरकार पर हमला बोला, कहा सभी जनहितेही योजनाएं बंद कर दी गई। कई कार्यकर्ताओं की दूकानों और मकानों पर बुलडोजर चलवाए थे, प्रधानमंत्री जी की सभी योजनाएं बंद कर दी गई थी। मध्य प्रदेश पर पुरानी सरकारों ने जो ब्याज चढय़ा था, उस ब्याज की गठिया भी मध्य प्रदेश से उतारने का काम भाजपा सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा एक अप्रैल को अहाता बंद दिवस मनाना चाहिए। महिलाओं को जुलूस निकालना चाहिए।

मप्र में बनाएंगे इतिहास: वीडी शर्मा
बूथ अध्यक्ष सम्मेलन कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि 64 हजार बूथों को डिजिटल बनाया है, आज हमारी ताकत प्रत्येक बूथ पर पन्ना प्रमुख पन्ना समिति है। हर बूथ पर 51 प्रतिशत वोट और 200 पार नारे के साथ मध्य प्रदेश में इतिहास बनाएंगे।

Share:

इनके काले कारनामे छिप नहीं सकते भले ही अब ये काले जादू तक चले जाएं : अनुराग ठाकुर

Mon Mar 27 , 2023
नई दिल्ली । केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री (Union Minister of Information and Broadcasting) अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि (Said that) इनके काले कारनामे (Their Black Deeds), अब काले कपड़े (Now Black Clothes) और अब ये काले जादू तक जाने वाले हैं (Now They’re Going to Black Magic), क्योंकि इनके काले कारनामे (Because […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved