• img-fluid

    26 मार्च की 10 बड़ी खबरें

  • March 26, 2023

    1. इंडिगो के बेड़े में 2024 तक 350 विमान शामिल होंगे

    देश की प्रमुख हवाई सेवा प्रदाता कंपनी (country’s leading air service provider) इंडिगो (Indigo) में 2024-25 के अंत तक अपने बेड़े में 350 हवाई जहाजों (350 airplanes) को शामिल करने का फैसला किया है। कंपनी में साल 2030 तक अपने कारोबार और कंपनी के आकार (turnover and company size) को बढ़ाकर दोगुना (double) करने का लक्ष्य (target) तय किया है। कहा जा रहा है कि अगर इंडिगो के बेड़े में सालाना आधार पर औसतन 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी, तभी ये लक्ष्य हासिल किया जा सकेगा। दरअसल, भारतीय हवाई सेवा प्रदाता कंपनियों में इंडिगो सबसे अधिक हिस्सेदारी रखने वाली कंपनी है। एविएशन मार्केट में इंडिगो की हिस्सेदारी करीब 55 प्रतिशत है। अपना कारोबार बढ़ाने के लिए इंडिगो ने इस दशक के अंत तक अपने बेड़े में 490 एयरक्राफ्ट को शामिल करने का रोड मैप तैयार किया है। इन एयरक्राफ्ट्स में एअरबस एक्सएलआर को भी शामिल किया जाएगा, जिससे यूरोपियन एविएशन मार्केट तक कंपनी को अपनी पैठ बनाने में आसानी हो सकेगी।

     

    2. Earthquake: राजस्थान के बीकानेर में आया भूकंप, 4.2 रही तीव्रता

    राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर जिले (Bikaner District) में रविवार सुबह भूकंप के झटके (Tremors of earthquake) महसूस किए गए। फिलहाल अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र अभी पता नहीं चल सका है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राजस्थान के बीकानेर में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल (richter scale) पर भूकंप की तीव्रता 4.2 (Earthquake intensity 4.2) मापी की गई। भूकंप से अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप के चलते पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा और लोग डर के कारण घरों से निकल आए। जब पृथ्वी की सतह के नीचे ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है। भूकंप का केंद्र उस स्थान को कहते हैं जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल से भूगर्भीय ऊर्जा निकलती है।

     

    3. ISRO ने रचा इतिहास, देश का सबसे बड़ा LVM3 रॉकेट लॉन्च, एक साथ आसमान में ले गया 36 सैटेलाइट

    श्री हरिकोटा (Sri Harikota)। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) (Indian Space Research Organisation – ISRO) ने आज (26 मार्च) को एक साथ 36 उपग्रह लॉन्च (Simultaneous launch of 36 satellites) किया. ब्रिटिश कंपनी के उपग्रहों को लेकर इसरो का LVM3 प्रक्षेपण यान ने सुबह 9 बजे श्री हरिकोटा (Sri Harikota) से उड़ान भरी। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, साढ़े 43 मीटर लंबा इसरो का ये रॉकेट ब्रिटेन की एक कंपनी के 36 उपग्रह को एक साथ लेकर रवाना हुआ. जिन उपग्रहों को लेकर LVM3 ने उड़ान भरी उनका कुल वजन 5 हजार 805 टन (total weight 5805 tonnes ) है. इस मिशन को LVM3-M3/वनवेब इंडिया-2 नाम दिया गया है. इसरो ने ट्वीट कर इस मिशन के लॉन्चिंग की जानकारी दी थी। LVM3 इसरो का सबसे भारी भरकम प्रक्षेपण यान है जो अब तक पांच सफल उड़ानें पूरी कर चुका है जिसमें चंद्रयान-2 मिशन भी शामिल है. दरअसल ब्रिटेन की वनवेब ग्रुप कंपनी ने इसरो की वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड से 72 उपग्रह लॉन्च करने का करार किया था।

     


     

    4. PM मोदी कर रहे ‘मन की बात’, 100वें एपिसोड के लिए मांगे सुझाव

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपने 100वें मन की बात कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। मन की बात कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू हुआ। इसको लेकर प. बंगाल के तटीय शहर दीघा के मछुआरों में खुशी की लहर है। कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी देश के 12 राज्यों के लोगों से बातचीत कर रहे हैं। इसमें प. बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले को भी शामिल किया गया है, दीघा इसी के अंतर्गत आता है। यह समुद्र किनारे बसा एक पर्यटन स्थल है। यहां पर बहुत बड़ी संख्या में मछुआरे रहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के तहत लोगों को अंगदान के प्रति जागरुक करते हुए 39 दिनों में ही इस दुनिया को छोड़कर जाने वाली अबाबत के बारे में बताया। प्रधानमंत्री ने बताया कि अबाबत एक गंभीर बीमारी से पीड़ित थी और उसके माता-पिता ने उसके निधन के बाद उसके अंगदान करने का बड़ा ही साहसिक और प्रेरणादायक फैसला लिया।

     

    5. बेलारूस में परमाणु हथियार तैनात करेगा रूस, पुतिन ने किया ऐलान

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने नया ऐलान कर दिया है. पुतिन ने शनिवार को ऐलान करते हुए कहा कि रूस जुलाई तक बेलारूस (Belarus) की सीमा पर सामरिक परमाणु हथियार (Tactical Nuclear Weapons) तैनात करेगा. पुतिन ने इस कदम की तुलना यूरोप में अमेरिकी परमाणु हथियारों की तैनाती से की. परमाणु हथियार की इस तैनाती के लिए पुतिन ने पड़ोसी देश बेलारूस से डील की है. न्यूज एजेंसी के अनुसार बड़ी बात यह है कि रूस पड़ोसी देश बेलारूस को परमाणु हथियारों का नियंत्रण नहीं सौंपने वाला है. पुतिन ने कहा कि रूस परमाणु हथियारों का नियंत्रण बेलारूस को हस्तांतरित नहीं करेगा. पुतिन ने बताया कि 1 जुलाई को बेलारूस में सामरिक परमाणु हथियारों के लिए भंडारण इकाइयों के निर्माण का काम पूरा हो जाएगा. रूसी नेता ने कहा कि मास्को ने पहले ही एक कम दूरी की मिसाइल को बेलारूस में स्थानांतरित कर दिया है. गौरतलब है कि रूस यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) के एक साल से ज्यादा हो गए हैं. रूस का यह कदम उसके सबसे महत्वपूर्ण कदमों में से एक माना जा रहा है. रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि तैनाती बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको (Alexander Lukashenko) के एक लंबे समय के अनुरोध के बाद की गई है. वह पहले से ही देश में परमाणु हथियारों की तैनाती करने के लिए मामला उठाते रहे हैं.

     

    6. भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने किया सुसाइड, वाराणसी के होटल में लगाई फांसी

    भोजपुरी अभिनेत्री और मॉडल आकांक्षा दुबे (Bhojpuri actress Akanksha Dubey) ने वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र (Sarnath police station area of Varanasi) के एक होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का शव सोमेंद्र होटल के कमरे में फंदे से लटकता मिला. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस आत्महत्या की वजह जानने की कोशिश में जुटी हुई है. अभिनेत्री आकांक्षा दुबे मूल रूप से भदोही के चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर की निवासी थी. आकांक्षा दुबे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बोल्ड और हॉट डांस के लिए फेमस थीं. आकांक्षा दुबे भोजपुरी की मशहूर फिल्म अभिनेत्री थीं और मॉडलिंग में भी उन्होंने अपने कैरियर को ऊंचाई दी. फिलहाल एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में आकांक्षा दुबे वाराणसी आई थी. वाराणसी के सारनाथ स्थित होटल सोमेंद्र में बाकी फिल्म यूनिट के साथ वह भी रुकी हुई थी. रविवार सुबह जब काफी देर बाद भी वह कमरे से बाहर नहीं निकली और होटल स्टाफ को भी शक हुआ, इसके बाद फिल्म यूनिट से जुड़े हुए लोगों को इसकी जानकारी दी गई. यूनिट के लोगों और होटल के स्टाफ ने जब दरवाजा खोला तो सामने आकांक्षा दुबे फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंची सारनाथ थाना पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर जांच शुरू की.

     


     

    7. खालिस्तान समर्थकों की धमकी, दिल्ली में तिरंगा हटाकर लगाएंगे खालिस्तानी झंडा!

    ‘वारिस पंजाब दे’ (vaaris panjaab de) का मुखिया और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस का तलाशी अभियान जारी है। इस बीच खालिस्तान समर्थकों (khalistan supporters) ने राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में भारतीय तिरंगे को हटाकर खालिस्तानी झंडा लगाने की धमकी दी है। बता दें कि खालिस्तानी समर्थक ने कहा कि वह प्रगति मैदान को टेकओवर कर लेंगे और भारत के झंडे को नीचे गिरा देंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह अमित शाह बारे में भी आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है। इस मामले में धमकी भरा ऑडियो एक यात्री के पास भेजा गया है! इसके बाद दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है! दिल्ली पुलिस से एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह वाया फ्लाइट मुंबई से दिल्ली पहुंचा तो एयरपोर्ट पर उतरते ही उसके फोन पर पहले से रिकॉर्ड ऑडियो मैसेज रिसीव हुआ, जिसमें भारतीय झंडे को हटाकर खालिस्तानी झंडा लगाए जाने की धमकी दी गई थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल यूनिट ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

     

    8. खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थक विदेशों में फैला रहे अफवाह!

    वारिस पंजाब दे (vaaris panjaab de) के मुखिया और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के भागने के बाद अब आए दिन नए-नए वीडियो सामने आ रहे हैं, यहां तक कि अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के समर्थक सोशल मीडिया (social media) में विदेशों तक में अफवाह फैला रहे हैं। बता दें कि खालिस्तान समर्थक (pro khalistan) का नया वीडियो सामने आया है जो पटियाला का बताया जा रहा है। वीडियो से पता चल रहा है कि अमृतपाल सिंह 20 मार्च को पटियाला में था। ताजा वीडियो में अमृतपाल सिंह कोट और पैंट में दिख रहा है। वो मोबाइल पर बात कर रहा था। इससे पहले पंजाब पुलिस ने पता लगाया था कि अमृतपाल सिंह जालंधर गया। फिर हरियाणा भी गया। अब उसके दिल्ली में होने की बात कही जा रही है। दूसरी ओर अमृतपाल (Amritpal Singh) की गिरफ्तारी के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं। वहीं ब्रिटेन सहित कई देशों में खालिस्तान समर्थक भारतीय तिरंगे का अपमान कर रहे हैं। इस बीच पंजाब में खालिस्तानी साजिश पर पाकिस्तानी लिंक का एक बड़ा खुलासा खुफिया एजेंसियों के हवाले से हुआ है। खुफिया एजेंसियों ने सूत्रों के हवाले से खुलासा किया है कि पाकिस्तान के शहर कराची और लाहौर से खालिस्तानी आतंकवादी भारत के खिलाफ साजिश कर रहे हैं।

     


     

    9. UP में कोरोना से मचा हड़कंप, स्कूल की 37 छात्राएं संक्रमित

    कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलो के बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) से बड़ी खबर सामने आई है। जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (Kasturba Gandhi Residential Girls School) की 37 छात्राएं कोरोना संक्रमित मिली हैं। शनिवार रात आई रिपोर्ट में इन छात्राओं में संक्रमण की पुष्टि (confirmation of infection) हुई, जिससे विद्यालय और स्वास्थ्य विभाग (health Department) में हड़कंप मचा हुआ है। रविवार को सीएमओ के साथ विद्यालय पहुंची स्वास्थ्य टीम ने छात्राओं को विद्यालय में क्वारंटीन कर दवाएं उपलब्ध कराई हैं। इनके संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से संक्रमण से बचाव के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील की है। मतौली कस्बा स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय की एक छात्रा पांच दिन पहले कोरोना संक्रमित मिली थी। कक्षा आठ की छात्रा होली की छुट्टी पर घर गई थी। लौटने के बाद अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। इस पर उसे सीएचसी पर दिखाया गया। जब कोरोना जांच कराई गई तो आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोरोना की पुष्टि होने के बाद करीब 95 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनकी रिपोर्ट शनिवार रात आई। 37 छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बता दें कि शनिवार को नानकपुर गांव निवासी 27 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी।

     

    10. सलमान खान को धमकी देने वाला गिरफ्तार

    सलमान खान (Salman Khan) को फिर से ई-मेल के जरिए धमकी (threats via e-mail) मिली है. इस बार उन्हें मेल कर कहा गया कि- तेरा हाल भी सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की तरह होगा. ये धमकी सलमान को एक-दो दिन पहले ही मिली है. बड़ी बात ये है कि इस मामले में पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) भी कर लिया है. सलमान खान को हाल ही में ई-मेल के जरिए धमकी मिली थी. इसके बाद उनके घर के बाहर सुरक्षा भी चाक-चौबंद (chalky) कर दी गई थी. लेकिन करीबियों की मानें तो सलमान को किसी धमकी से कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्हें जिंदगी को खुलकर जीना पसंद है. हालांकि उस मामले में पुलिस अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. लेकिन इस बार धमकी देने वाले को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस ने जोधपुर से 21 साल के धाकड राम विश्नोई को गिरफ्तार किया. ये गिरफ्तारी मुंबई पुलिस ने राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत की है.

    Share:

    मोटा अनाज: भविष्य की मांग पूरी करने की बनानी होगी रणनीति

    Mon Mar 27 , 2023
    – डॉ. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा 2018 में जब मोटे अनाज को पोषक अनाज घोषित कर प्रमोट करने का अभियान चलाया गया, तब पूरी तरह से आश्वस्त नहीं थे कि संयुक्त राष्ट्र संघ मोटे अनाज के महत्व को समझते हुए 2023 को इंटरनेशनल मिलेट ईयर घोषित कर देगा। यह भी नहीं लगता था कि दुनिया के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved