• img-fluid

    हमारी विचारधारा बेशक अलग है, लेकिन नफरती बोल का समर्थन हम नहीं करते – प्रियंका गांधी

  • March 26, 2023


    नई दिल्ली । राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किये जाने पर (On Disqualification of Rahul Gandhi) प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि हमारी विचारधारा बेशक अलग है (Our Ideology is Undoubtedly Different), लेकिन नफरती बोल का समर्थन हम नहीं करते (But We do not Support Hate Speech) । उन्होंने 32 साल पुरानी एक घटना का जिक्र भी किया । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस के तमाम नेता महात्मा गांधी के समाधि स्थल पर संकल्प सत्याग्रह के तहत इकट्ठा हुए।


    प्रियंका गांधी ने कहा कि 1991 में जब पिताजी कि हत्या हुई। उनकी शवयात्रा तीनमूर्ति भवन से निकल रही थी। वो अपनी मां और भाई के साथ गाड़ी में बैठे थे। हम लोगों के सामने सेना का ट्रक फूलों से सजाया गया था और पिताजी का शव उसके ऊपर था। थोड़ी दूर जब हमलोग आगे बढ़े तो राहुल गांधी ने कहा कि उसे उतरना है, मेरी मां ने मना किया, क्योंकि सुरक्षा बड़ा मुद्दा था, लेकिन राहुल गांधी उतरे और सेना की ट्रक के पीछे चलने लगे। वो पिताजी के जनाजे के पीछे चलते चलते इस सफर को तय किया। जहां पर हम लोग है वहां से सिर्फ 500 गज की दूरी पर उनके भाई ने पिताजी का अंतिम संस्कार किया। वो तस्वीर आज भी याद है। पिताजी को तिरंगे में लपेटा गया था। उनका भाई जनाजे के पीछे चलते चलते यहां तक पहुंचा है। उनके शहीद पिता का अपमान संसद में किया जाता है। शहीद के बेटे तो देशद्रोही और मीरजाफर कहा जाता है। उनकी मां का अपमान किया जाता है। केंद्र सरकार के मंत्री भरी संसद में मां का अपमान करने से नहीं चुकते।

    प्रियंका गांधी ने कहा कि एक बेटा बाप के मरने के बाद परिवार की पगड़ी पहनता है, उस परंपरा को आगे बढ़ाता है। सरकार के लोग अपमान पर अपमान करते हैं कोई केस दर्ज नहीं होता, सजा नहीं होती, उन्हें संसद से बाहर का रास्ता नहीं दिखाया जाता। उनसे तो कोई नहीं कहता कि आप वर्षों तक चुनाव नहीं लड़ सकते। संसद में उनके भाई ने मोदी जी को गले लगाया। वो आपसे नफरत नहीं करता। हमारी विचारधारा बेशक अलग है, लेकिन नफरती बोल का समर्थन हम नहीं करते।

    राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में सजा सुनाए जाने के बाद स्पीकर ने अयोग्य घोषित कर दिया। शनिवार को उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि चाहे सांसद रहें या न रहें लड़ाई जारी रहेगी। नरेंद्र मोदी के खिलाफ जो कुछ बोलते रहे हैं उसे जारी रखेंगे।

    Share:

    बढ़ेंगे CNG-PNG के दाम! 1 अप्रैल को सरकार का गैस कीमतों पर बड़ा फैसला, जानें वजह

    Sun Mar 26 , 2023
    नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल जल्द देश में उत्पादित प्राकृतिक गैस के मूल्य की सीमा तय करने पर विचार करेगा. इस कदम का मकसद सीएनजी से लेकर उर्वरक कंपनियों के लिए उत्पादन की लागत को कम करना है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सरकार साल में 2 बार तय करती है गैस की कीमतें सरकार एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved