मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने नया ऐलान कर दिया है. पुतिन ने शनिवार को ऐलान करते हुए कहा कि रूस जुलाई तक बेलारूस (Belarus) की सीमा पर सामरिक परमाणु हथियार (Tactical Nuclear Weapons) तैनात करेगा. पुतिन ने इस कदम की तुलना यूरोप में अमेरिकी परमाणु हथियारों की तैनाती से की. परमाणु हथियार की इस तैनाती के लिए पुतिन ने पड़ोसी देश बेलारूस से डील की है.
न्यूज एजेंसी के अनुसार बड़ी बात यह है कि रूस पड़ोसी देश बेलारूस को परमाणु हथियारों का नियंत्रण नहीं सौंपने वाला है. पुतिन ने कहा कि रूस परमाणु हथियारों का नियंत्रण बेलारूस को हस्तांतरित नहीं करेगा. पुतिन ने बताया कि 1 जुलाई को बेलारूस में सामरिक परमाणु हथियारों के लिए भंडारण इकाइयों के निर्माण का काम पूरा हो जाएगा. रूसी नेता ने कहा कि मास्को ने पहले ही एक कम दूरी की मिसाइल को बेलारूस में स्थानांतरित कर दिया है.
गौरतलब है कि रूस यूक्रेन युद्ध(Russia Ukraine War) के एक साल से ज्यादा हो गए हैं. रूस का यह कदम उसके सबसे महत्वपूर्ण कदमों में से एक माना जा रहा है. रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि तैनाती बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको (Alexander Lukashenko) के एक लंबे समय के अनुरोध के बाद की गई है. वह पहले से ही देश में परमाणु हथियारों की तैनाती करने के लिए मामला उठाते रहे हैं.
पुतिन ने कहा ‘यहां कुछ भी असामान्य नहीं है. सबसे पहले, अमेरिका दशकों से ऐसा कर रहा है. उन्होंने यूरोप में छह अलग-अलग संबद्ध नाटो देशों में अपने सामरिक परमाणु हथियार रखे.’ मालूम हो कि पुतिन का यह ऐलान ऐसे समय में आया है जब यूक्रेन युद्ध के कारण रूस और पश्चिमी देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. पुतिन कई बार परमाणु हमले की चेतावनी दे चुके हैं. पुतिन ने एक बार फिर पश्चिमी देशों पर निशाना साधते हुए उन पर यूक्रेन संकट को भड़काने का आरोप लगाया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved