• img-fluid

    बिना थर्ड एसी के 7 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी महू-इंदौर-पटना स्पेशल ट्रेन

  • March 26, 2023

    • शहर को मिली पहली समर स्पेशल, रिजर्वेशन कल से शुरू होंगे

    इंदौर (Indore)। लंबे इंतजार के बाद इंदौर को महू-इंदौर-पटना सुपरफास्ट ट्रेन (Mhow-Indore-Patna Superfast Train) के रूप में पहली समर स्पेशल ट्रेन (special train) मिल गई है। यह ट्रेन इंदौर से 7 अप्रैल से 30 जून तक हर शुक्रवार और पटना से 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक हर शनिवार को चलेगी। ट्रेन में 15 स्लीपर, चार सामान्य श्रेणी और एक सेकंड एसी का कोच रहेगा। ट्रेन में थर्ड एसी नहीं लगाए जाएंगे, जबकि गर्मियों में इस श्रेणी में काफी यात्री सफर करते हैं।

    ट्रेन नंबर 09343 महू-पटना स्पेशल ट्रेन तय अवधि और दिनों में हर शुक्रवार सुबह 5.05 बजे महू से चलकर 5.20 बजे इंदौर आएगी। पांच मिनट के स्टॉपेज के बाद यह ट्रेन सुबह 5.25 बजे इंदौर से चलकर, 6.06 बजे देवास और सुबह सात बजे मक्सी होते हुए अगले दिन शनिवार सुबह 3.30 बजे पटना पहुंचेगी।


    वापसी में ट्रेन नंबर 09344 पटना-महू स्पेशल ट्रेन हर शनिवार तय अवधि और दिनों में हर शनिवार पटना से सुबह 7.20 बजे रवाना होकर अगले दिन रविवार सुबह 3.44 बजे मक्सी, 4.30 बजे देवास, सुबह 5.40 बजे इंदौर होते हुए सुबह 6.15 बजे महू पहुंचेगी। 09343 ट्रेन के रिजर्वेशन सोमवार से शुरू होंगे। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, मक्सी के अलावा संत हिरदारामनगर (बैरागढ़), विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी। यात्री रेलवे के सभी रिजर्वेशन काउंटरों के अलावा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर इस स्पेशल ट्रेन के रिजर्वेशन करा सकते हैं।

    Share:

    नहीं बन पाई सिंगापुर टाउनशिप रेल ओवरब्रिज की डीपीआर, 10-15 दिन का समय और लगेगा

    Sun Mar 26 , 2023
    पीडब्ल्यूडी मुख्यालय ने 25 मार्च तक मांगी थी रिपोर्ट इंदौर (Indore)। सिंगापुर टाउनशिप रोड अंडरब्रिज (singapore township road underbridge) की जगह रेल ओवरब्रिज निर्माण (rail overbridge construction) का सर्वे पीडब्ल्यूडी पूरा नहीं कर पाया है। इस वजह से ओवरब्रिज की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) भोपाल स्थित पीडब्ल्यूडी के मुख्यालय को नहीं भेजी जा सकी है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved