• img-fluid

    Afghanistan में बारिश और बाढ़ का कहर, 3 लोगों की मौत, 700 से ज्यादा घर नष्ट

  • March 26, 2023

    काबुल (Kabul)। पिछले दो दिनों से अफगानिस्तान (Afghanistan) में आई बारिश और बाढ़ (rain and flood) की वजह से तीन से अधिक लोगों मौत (more than three people died) हो गई, जबकि सात घायल हो गए। वहीं, देश के नौ प्रांत में 756 से अधिक घर (More than 756 houses destroyed in nine provinces) आंशिक या पूर्ण रूप से नष्ट हो गए।


    मीडिया के मुताबिक, बल्ख, जाबुल, फरयाब, उरुजगन, निमरोज, नांगरहार, कुनार, नूरिस्तान और लगमन प्रांत बारिश और बाढ़ से प्रभावित हुए है। डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के प्रवक्ता सहफीहुल्लाह रहीमी (Sahfihullah Rahimi) ने कहा कि प्रभावित परिवारों को भोजन, टेंट, कंबल आदि जरूरत की चीजें मुहैया कराई गईं। साथ ही एक टीम प्रभावित क्षेत्रों का जल्द ही सर्वेक्षण करेगी। खामा प्रेस ने हाल ही में एनडीएमए का हवाला देते हुए बताया कि अफगानिस्तान में अचानक आई बाढ़ और भूकंप के कारण कम से कम दस लोग मारे गए और 60 से अधिक घायल हो गए।

    विभाग के प्रवक्ता, शफीउल्लाह रहीमी ने देश में हाल की प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली मौतों और घायलों की संख्या पर नवीनतम अपडेट की घोषणा की। प्राकृतिक आपदा की वजह से वित्तीय और मानवीय नुकसान हुआ है। परिणामस्वरूप लगभग 700 से अधिक घर पूरी तरह से नष्ट हुए है। साथ ही देशभर में 100 से अधिक अचानक आई बाढ़ से घर तबाह हुए हैं।

    Share:

    राहुल की संसद सदस्‍यता रद्द किए जाने के विरोध में कांग्रेस का 'सत्याग्रह' आज, राजघाट पर जुटेंगे दिग्गज

    Sun Mar 26 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लोकसभा की सदस्यता (Lok Sabha membership) से अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता रविवार को देशव्यापी सत्याग्रह (satyagraha) करेंगे। पार्टी के अनुसार राहुल गांधी के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए यह ‘संकल्प सत्याग्रह’ सभी प्रांतों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved