• img-fluid

    ISRO ने रचा इतिहास, देश का सबसे बड़ा LVM3 रॉकेट लॉन्च, एक साथ आसमान में ले गया 36 सैटेलाइट

  • March 26, 2023

    श्री हरिकोटा (Sri Harikota)। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) (Indian Space Research Organisation – ISRO) ने आज (26 मार्च) को एक साथ 36 उपग्रह लॉन्च (Simultaneous launch of 36 satellites) किया. ब्रिटिश कंपनी के उपग्रहों को लेकर इसरो का LVM3 प्रक्षेपण यान ने सुबह 9 बजे श्री हरिकोटा (Sri Harikota) से उड़ान भरी।

    आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, साढ़े 43 मीटर लंबा इसरो का ये रॉकेट ब्रिटेन की एक कंपनी के 36 उपग्रह को एक साथ लेकर रवाना हुआ. जिन उपग्रहों को लेकर LVM3 ने उड़ान भरी उनका कुल वजन 5 हजार 805 टन (total weight 5805 tonnes ) है. इस मिशन को LVM3-M3/वनवेब इंडिया-2 नाम दिया गया है. इसरो ने ट्वीट कर इस मिशन के लॉन्चिंग की जानकारी दी थी।


    72 उपग्रह लॉन्च करने का…
    LVM3 इसरो का सबसे भारी भरकम प्रक्षेपण यान है जो अब तक पांच सफल उड़ानें पूरी कर चुका है जिसमें चंद्रयान-2 मिशन भी शामिल है. दरअसल ब्रिटेन की वनवेब ग्रुप कंपनी ने इसरो की वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड से 72 उपग्रह लॉन्च करने का करार किया था।

     

    23 उपग्रहण पृथ्वी की कक्षा में…
    इसमें 23 अक्टूबर 2022 को 23 उपग्रह इसरो पहले ही ल़ॉन्च कर चुका है. आज बाकी 23 उपग्रहण पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किए जाएंगे. इसरो की इस लॉन्चिंग से पृथ्वी की कक्षा में वेब वन कंपनी के उपग्रहों की कुल संख्या 616 हो जाएगी. वहीं इसरो के लिए इस साल का ये दूसरा प्रक्षेपण है।

    Share:

    5 किलो वजन, डिलीवरी के बाद 200 टांके.....प्रेग्नेंसी को लेकर महिला ने सुनाई दर्द भरी दास्‍तां

    Sun Mar 26 , 2023
    नई दिल्ली(New Delhi)। एक महिला (Woman) ने 5 किलो वजनी बच्चे को जन्म दिया. डिलीवरी के बाद उसे 200 टांके लगाने पड़े. यह उसका तीसरा बच्चा था. खुद महिला ने अपनी प्रेग्नेंसी (pregnancy) को लेकर यह दावा किया है. उसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक (social media platform tiktok) पर वायरल हो रहा है. मामला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved