मुंबई (Mumbai)। विमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League-WPL) का पहला सीजन (first season) अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है। 26 मार्च (रविवार) को फाइनल मुकाबला (Final match) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians-MI) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals- DC) के बीच खेला जाएगा। यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्पोर्ट्स 18 चैनल और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।
मुंबई ने शुक्रवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वारियर्स को 72 रन से मात दी और इस जीत के साथ टीम ने फाइनल में जगह बनाई। मुंबई ने WPL में 9 मैच खेले हैं और उन्हें 7 मुकाबलों में जीत मिली है। 2 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन हेली मैथ्यूज ने बनाए हैं। वह 9 मैच में 32.25 की औसत से 258 रन बना चुकी हैं। उनका स्ट्राइक रेट 127.09 का रहा है। सायका इशाक ने मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 9 मैच खेलकर 15 विकेट लिए हैं। उनका औसत 14.40 का रहा है।
दिल्ली ने अब तक 8 मैच खेले हैं। 6 मुकाबलों में टीम को जीत मिली है। 2 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम की कप्तान मेग लैनिंग का प्रदर्शन कमाल का रहा है। वह 8 मुकाबले में 51.00 की शानदार औसत से 310 रन बना चुकी हैं। उनका स्ट्राइक रेट 141.55 का रहा है। शिखा पांडे ने दिल्ली के लिए लीग में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 8 मैच में 10 विकेट झटके हैं।
मुंबई की टीम इस लीग की सबसे मजबूत टीमों में से है। नेट साइवर-ब्रंट, मैथ्यूज और हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। इस्सी वोंग ने यूपी के खिलाफ WPL में हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज बनी थी। साइका इशाक भी इस टूर्नामेंट में शानदार नजर आई हैं।
संभावित एकादश: हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), पूजा वस्त्रकर, अमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता और साइका इशाक।
दिल्ली की टीम के पास मेग लैनिंग, शफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिगेज जैसे खतरनाक बल्लेबाज हैं। मरिजान कप्प भी इस पूरे सीजन अच्छा प्रदर्शन करते आई हैं। वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अपना योगदान दे रही हैं। पूरी टीम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग तीनों क्षेत्र में खतरनाक लग रही है।
संभावित एकादश: मेग लैनिंग (कप्तान), शफाली वर्मा, एलिस कैपसी, जेमिमा रोड्रिगेज, मरिजान कप्प, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, शिखा पांडे और पूनम यादव।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved