img-fluid

भंडारे को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक कार्यकर्ताओं को सोपे : दायित्वो

March 25, 2023

  • महामाई मेले को विराटता प्रदान करने में सभी का सहयोग, उमाकांत शर्मा

सिरोंज। डांग वाली माहमई मैया के दरबार में दशहरे पर विशाल भंडारे का आयोजन होता है मैया का दरबार प्रदेश नहीं देश भर में प्रसिद्ध है इसको पहचान दिलाने का काम स्वर्गीय पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के अथक प्रयासों व क्षेत्र की जनता जनार्दन बा भक्तों की कारण ही हुई है। इसको आगे इसी भव्यता के साथ मनाने का काम सभी समिति के सदस्य कार्यकर्ता करते रहेंगे धर्म की पताका इसी तरह फैलती रहे माता रानी की कृपा हमेशा हम सब पर रहती है यहां का स्थल इतना प्राचीन है कि एक समय औरंगजेब ने यहां पर चढ़ाई करने की कोशिश की पर वह कुछ नहीं कर पाया यह बात क्षेत्रीय विधायक एवं समिति के सदस्य उमाकांत शर्मा ने बात करते हुए आगे कहा कि एक-एक कार्यकर्ता तन से मन से धन से समर्पण भाव से यहां पर सेवा करते है। सभी के कठिन परिश्रम का परिणाम है कि यहां पर इतना विशाल भंडारा संपन्न हो जाता है। इस बार भी हमें तन मन धन सही से पूरा सहयोग करके भव्यता प्रदान करनी है मौसम खराब होने के कारण बैठक करने का मन नहीं हो रहा था पर माता के दरबार में आयोजन होना इसलिए बैठक बुलाई है झोली फैलाकर सबसे सहयोग मांगेंगे इसके अलावा भंडारे को लेकर कार्यकर्ताओं को अलग-अलग कामों की जिम्मेदारी भी उन्होंने समिति के प्रभारियों को प्रदान करते हुए जिम्मेदरियों का दायित्व सौंपा।



चौत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर की आराध्य देवी महामाई के दरबार में आयोजित हो रहे श्री विद्या शतचंडी दुर्गा महायज्ञ की पूर्णाहुति उपरांत होने वाले विशाल भंडारे की तैयारियों को लेकर महामाई सेवा समिति सिरोंज लटेरी क्षेत्र के सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक मंदिर प्राँगण में आयोजित की गई। आर्शीवचन प्रदान करते हुए आचार्य नलिनीकांत शर्मा ने कहा कि मैया के सभी भक्तों के सहयोग से इस वर्ष भी यह आयोजन धूमधाम से मनाया जा रहा है। दशहरे के अवसर पर मैया की प्रसादी का विशाल भंडारा होगा जिसमें नगर एवं ग्रामीण जन पूरे मनोयोग से मातारानी की सेवा करते हुए सहयोग करते हैं। आज इस मेले का जो बृहद स्वरूप दिखाई दे रहा है उसका श्रेय महामाई के अनन्य भक्त ओर इस समिति के सरंक्षक रहे स्व.लक्ष्मीकांत शर्मा को जाता है आप सबकेअधिकारी कर्मचारीगण एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।
फोरलेन सड़क का होगा निर्माण
महामाई मंदिर तक आने जाने में अब बहुत आसानी होगी पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के द्वारा जो आधारशिला रखी थी उसको मूर्त रूप देने का कार्य किया गया है। जल्दी यहां पर फोरलेन सड़क बंद कर तैयार हो जाएगी। सड़क की मंजूरी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा के प्रयासों से दी है। जिसकी आधारशिला शुक्रवार को समिति के सदस्य एवं विधायक उमाकांत शर्मा ने सड़क निर्माण का भूमि पूजन करके किया। महामाई गेट से लेकर मंदिर तक लगभग 2:30 किलोमीटर तक की सड़क बन जाने के बाद मैया के दरबार तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को आने वाले समय में किसी भी तरह की असुविधा नहीं होगी अभी सड़क सक्रिय होने के कारण भक्तों को आने जाने में परेशानी होगी उससे मुक्ति मिल जाएगी। इस दौरान बड़ी संख्या में समिति के सदस्य गण मौजूद थे।

Share:

विराट कोहली पर भड़के वीरेंद्र सहवाग, बचकानी गलती से छूटा रिकॉर्ड, फिर फूटा गुस्सा

Sat Mar 25 , 2023
नई दिल्ली: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. उनके सामने आते ही गेंदबाजों के माथे पर शिकन आ जाती थी. दाएं हाथ का ये बल्लेबाज टेस्ट में भी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर था. सहवाग हालांकि सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से ही टीम में योगदान नहीं देते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved