img-fluid

पाकिस्‍तान में दोहरी मार, आर्थिक संकट के बीच महंगाई दर 46.65 फीसदी बढ़ी

March 25, 2023

इस्‍लामाबाद (Islamabad) । कंगाल पाकिस्‍तान (Pakistan) की हालत और खराब हो चुकी है. इस देश में लोगों को छोटी से छोटी चीज खरीदने के लिए ज्यादा अमाउंट देना पड़ रहा है. 22 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान पाकिस्तान की शॉर्ट टर्म सालाना महंगाई दर (Pakistan Inflation) 46.65 फीसदी बढ़ी है. इस देश इतिहास में ये पहली बार है, जब महंगाई इतनी बढ़ी है.

पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो ने शुक्रवार को कहा कि बढ़ती खाद्य कीमतों के कारण महंगाई दर (Inflation Increased in Pakistan) में इतनी बढ़ोतरी हुई है. वहीं सप्ताह के दौरान महंगाई दर में 1.80 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पिछले सप्ताह के दौरान शॉर्ट टर्म सालाना महंगाई दर 45.64 फीसदी पर थी.


26 वस्तुओं की कीमत बढ़ी
पिछले सप्ताह के दौरान पाकिस्तान में 26 वस्तुओं की कीमत में इजाफा हुआ है, जबकि 12 चीजों की कीमत में कमी आई है. जबकि 13 चीजों की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. टमाटर के दाम 71.77 प्रतिशत, गेहूं के आटे के दाम 42.32 प्रतिशत, आलू 11.47 प्रतिशत, केले के दाम 11.07 प्रतिशत, ब्रांडेड चाय के दाम 7.34 प्रतिशत, चीनी के दाम 2.70 प्रतिशत, दाल मैश के दाम 1.57 प्रतिशत और गुड़ के दाम 1.03 प्रतिशत तक बढ़े है.

इन चीजों की कीमत में गिरावट
जिन वस्तुओं की कीमतों में गिरावट आई है, उनमें चिकन मांस की दर 8.14%, मिर्च पाउडर 2.31%, एलपीजी 1.31%, सरसों का तेल 1.19%, लहसुन 1.19%, खाना पकाने का तेल 0.21%, दाल शामिल है। मूंग में 0.17%, दाल मसूर में 0.15% और अंडों में 0.03% की वृद्धि हुई है.

सबसे ज्यादा कीमत में बढ़ोतरी वाली वस्तु
साल के दौरान प्याज की कीमत में सबसे ज्यादा 228.28 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद सिगरेट की कीमत 165.88 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. गेहूं का आटा 120.66 फीसदी, गैस प्राइस पहली तिमाही में 108.38 फीसदी और डीजल 102.84 फीसदी बढ़ा है. पीसा हुआ मिर्च 9.56 फीसदी की सबसे बड़ी गिरावट है.

Share:

इस निजी बैंक में FD पर मिल रहा जबरदस्त ब्याज, 501 दिन के लिए करें निवेश

Sat Mar 25 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। पिछले कुछ महीनों में बैंकों (Banks) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits) की ब्याज दरों में इजाफा (Increase interest rates) किया है. इससे बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट की औसत ब्याज दर 5.5 फीसदी से बढ़कर सात फीसदी पर पहुंच गई है. इसके पीछे की वजह है रेपो रेट का बढ़ना (increase in repo […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved