• img-fluid

    देश के 500 शहरों तक पहुंची एयरटेल की 5जी सर्विस

  • March 25, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल (Telecom company Bharti Airtel) ने अपने 5जी नेटवर्क का विस्तार (5G network expansion) अतिरिक्त 235 शहरों तक करके रिलायंस जियो को पीछे छोड़ (Leave Reliance Jio behind) दिया है। इसके साथ ही देश के कुल 500 शहरों में भारती एयरटेल की 5जी सर्विस (Bharti Airtel’s 5G service in 500 cities) उपल्बध है, जबकि रिलायंस जियो 406 शहरों में यह सुविधा दे रही है।


    निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि भारती एयरटेल की तीव्र गति की 5जी सर्विस देश के 500 शहरों के ग्राहकों को उपलब्ध है। एयरटेल ने अपने नेटवर्क में और 235 शहरों को जोड़ा है। बयान में कहा गया है कि कंपनी प्रतिदिन अपने 5जी नेटवर्क पर 30 से 40 शहरों को जोड़ रही है।

    एयरटेल में मुख्य तकनीकी अधिकारी रणदीप सेखों ने बताया कि 5जी सेवाओं की पेशकश करने वाली पहली कंपनी एयरटेल थी, इस सेवा की शुरुआत अक्टूबर 2022 में किया गया था। सेखों ने कहा कि सितंबर, 2023 तक हमारे 5जी नेटवर्क का विस्तार देश के पूरे शहरी क्षेत्र तक हो जाएगा।

    केंद्र सरकार ने 31 मार्च, 2023 तक देश के 200 शहरों तक 5जी सेवा पहुंचाने का लक्ष्य रखा था, हालांकि यह सेवा अबतक देश के 900 से ज्यादा शहरों तक पहुंच चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण की स्थापना को लोकसभा से मिली मंजूरी

    Sat Mar 25 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। लोकसभा (Lok Sabha) ने शुक्रवार को वित्त विधेयक में संशोधन को मंजूरी (Approval of amendments iFinance Bill) दे दी। इसके साथ ही माल एवं सेवा कर (जीएसटी) (Goods and Services Tax (GST)) के तहत विवादों के निपटान को लेकर अपीलीय न्यायाधिकरण की स्थापना (Establishment of Appellate Tribunal) का रास्ता साफ हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved