• img-fluid

    यात्री के पास चलकर आएगा काउंटर! बिना लाइन में लगे फटाफट मिलेगा ट्रेन टिकट

  • March 24, 2023

    नई दिल्‍ली: रेलवे स्‍टेशन पर ट्रेन का जनरल टिकट (Train Ticket) लेना हमेशा टेढ़ी खीर रहा है. इसका कारण है यात्रियों की भारी भीड़. लंबी लाइन के कारण बहुत से यात्रियों को तो टिकट मिल ही नहीं पाता और मजबूरी में उन्‍हें बिना टिकट यात्रा करनी पड़ती है. इस समस्‍या के समाधान के लिए रेलवे ने कई कदम उठाए हैं. यूटीएस ऐप (UTS App) से जनरल टिकट लेने की सीमा बढ़ाई गई है. ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनें (Automatic Ticket Vending Machine – ATVM) भी लगाई हैं. अब रेलवे इससे भी एक कदम आगे बढ़ रहा है.

    रेलवे ने स्‍टेशन पर चलता-फिरता टिकट काउंटर (Train Ticket counter) ही लगाने का फैसला किया है. अगले वित्तीय वर्ष में देश के भीड़-भाड़ वाले स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध कराने की योजना है. रेलवे की योजना है कि यात्रियों को पांच मिनट से कम समय में टिकट मिल सके. अगर यात्रियों को आसानी से टिकट मिलेगी तो बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्‍या में भी कमी आएगी. इससे रेलवे की आय में बढ़ोतरी होगी.


    चलता-फिरता टिकट काउंटर
    वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए आवंटित बजट के लिए पिंक बुक जारी किया है. इसमें बताया गया है कि उत्तर रेलवे चलती-फिरती टिकट मशीन लगाने की योजना है. इस योजना पर 27.74 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस मशीन को रेलवे कर्मचारी या फिर एजेंट को मुहैया कराएगा. मशीन को लेकर कर्मचारी प्लेटफार्म के जाने के रास्ते या बुकिंग काउंटर के पास खड़े होंगे. टिकट काउंटर पर भीड़ ज्‍यादा होने पर ये एजेंट या कर्मचारी आवाज लगाकर यात्रियों को बुलाएंगे और टिकट निकालेंगे.

    एटीवीएम की बढ़ेगी संख्‍या
    रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए नई ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन भी लगाएगा. इन मशीनों से उन्हें जल्दी टिकट मिल सकेगा. दक्षिणी रेलवे मंडल ने कई रेलवे स्टेशनों पर 254 अतिरिक्त एटीवीएम (ATVM) लगाने का फैसला किया गया है. फिलहाल दक्षिणी रेलवे मंडल में 99 एटीवीएम मशीनें काम कर रही हैं.

    भुगतान के कई विकल्‍प
    एटीवीएम का उपयोग अनारक्षित और प्लेटफार्म टिकट दोनों को खरीदने के लिए होगा. इसके अलावा दैनिक यात्री एटीवीएम पर अपने महीने और तिमाही टिकटों को रिन्यू करा सकते हैं. यात्रियों को भुगतान के लिए आर-वॉलेट (R-wallet) का उपयोग करने पर बोनस भी दिया जाएगा. रेलवे स्मार्ट कार्ड (Railway Smart Card) और क्यूआर कोड-यूपीआई आधारित भुगतान सुविधा का उपयोग करके टिकट खरीद सकते हैं.

    Share:

    लाइफ पार्टनर के बिना नहीं जी सकते पुरुष! साथ छूट जाने पर बढ़ जाता है डेथ रिस्क

    Fri Mar 24 , 2023
    नई दिल्ली: फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी की एक स्टडी बताती है कि जीवनसाथी को खोने से पुरुषों के एक साल के भीतर मरने की आशंका 70% अधिक हो जाती है. यह अध्ययन पीएलओएस वन पत्रिका में 22 मार्च को प्रकाशित किया गया है. अध्ययन में पाया गया है कि जीवनसाथी को खोने का दुःख सबसे ज्यादा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved