img-fluid

वसूली का टारगेट पूरा करने निगमायुक्त ने झोंकी पूरी ताकत

March 24, 2023

  • राजस्व अमले के साथ अपर आयुक्त, उपायुक्त, अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री के साथ सभी विभागीय प्रमुखों को उतारा मैदान में

जबलपुर। नगर निगम द्वारा संचालित वसूली अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने तथा अभियान को गति देने निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने पूरी ताकत झोंक दी है। उन्होंने वसूली के लिए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मुख्य स्वच्छता निरीक्षक से लेकर अपर आयुक्त तक की डयूटी लगाई है। निगमायुक्त ने सभी प्रमुख अधिकारियों को प्रतिदिन 25-25 बड़े बकायादारों के विरूद्ध कुर्की, नल कनेक्शन काटने के साथ सख्ती से बकाया करों की राशि वसूली करने का लक्ष्य भी दिया है। इस संबंध में निगमायुक्त ने बताया कि वसूली के कार्यो में अब किसी प्रकार की कोई रियायत बरतने की जरूरत नहीं है, क्योंकी अब मात्र 8 दिन शेष बजे हैं। उन्होंने बताया कि आज सभी 16 संभागों के अंतर्गत 200 से अधिक बड़े बकायादारों के विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही की गई है। निगमायुक्त स्वप्निल ने बताया कि नगर निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को संभागवार प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर अधिनस्त कर्मचारियों के साथ प्रात: 9 बजे से ही संभागों का भ्रमण कर वसूली के कार्य सम्पादित करने आदेश जारी किये हैं। उनके द्वारा स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है।



नहीं चलेगी एमपी ऑनलाइन केन्द्रों की मनमर्जी
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के शतप्रतिशत क्रियान्वयन के लिए निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में जमकर फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की ई-केवायसी प्रक्रिया में हीलाहबाली एवं लापरवाही करने वाले एमपी ऑन लाइन केन्द्र संचालकों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करें और जरूरत पड़े तो केन्द्रों में तालाबंदी भी करें। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से हिदायत देते हुए कहा कि सभी अधिकारी एमपी ऑन लाइन केन्द्रों से प्रतिदिन प्रतिकेन्द्र 20 से 25 ई-केवायसी प्रकरणों का निराकरण नि:शुल्क रूप से कराएॅगें और जिन केन्द्रों के द्वारा कार्यो में सहयोग नहीं किया जायेगा उनके खिलाफ मौके पर ही तालाबंदी की कार्रवाई करेगें।

Share:

‘चोर को चोर कहना गुनाह हो गया’, राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर उद्धव का कटाक्ष

Fri Mar 24 , 2023
मुंबई: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है. लोकसभा सचिवालय की ओर से राहुल गांधी को लोकसभा के सांसद होने के लिए अयोग्य ठहरा दिया गया है. आज गुजरात के सूरत सेशंस कोर्ट ने मानहानि मामले में उन्हें दो सालों की सजा सुनाई. इसके बाद बीजेपी सांसदों की ओर से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved