• img-fluid

    रमज़ान के रोज़ों और नवरात्र के उपवास से ऊपरवाले को राजी कर रहे पत्रकार

  • March 24, 2023

    सिर्फ अल्फ़ाज़ में उलझे हैं ये सरवन ये सलीम,एक भगवान,ख़ुदा एक तो कैसी तक़्सीम,बात सच्ची है तो सच कहते हैं ये दोनो हकीम, है जो पूजा में श्री राम इबादत में रहीम, जोड़ कर देखिए अब फ़र्क कहां मिलता है, वहां झगड़ा न हो ईमान जहां मिलता है।

    क्या हसीन और खूबसूरत एहसास और मज़हबी शिद्दत के दिन चल रहे हैं। शक्ति की भक्ति की आराधना के पवित्र चैत्र नवरात्र का आगाज़ हो चुका है। वहीं आज जुमे के दिन मुक़द्दस रमज़ान की इब्तिदा हो गई है। भोपाल के अखबारों और न्यूज़ चैनलों में हिन्दू और मुस्लिम सहाफी (पत्रकार) और दीगर स्टाफ काम करता है। इनमे से कई हिन्दू सहाफी पूरे 9 दिन जहां माता की भक्ति में लीन रहते हुए उपवास करते हैं, वहीं ज़्यादातर मुस्लिम सहाफी रमज़ान माह के दौरान मुक़द्दस रोज़ों का एहतराम करते हैं। कमाल की बात ये है कि नोकरी से बिना छुट्टी लिए चैत्र नवरात्र की आराधना और रोज़ों के साथ ही तिलावते कुरान, पांचों वक्त की नमाज़ के अलावा तराबीह की नमाज़ बिला नागा अदा की जाती है। ज़ाहिर है इन दिनों सहाफियों (पत्रकारों) का मंदिर और मस्जिद जाना बढ़ जाता है।



    दिन भर उपवास और रोज़े के दौरान भूखे रह कर भाई लोग ऊपरवाले को राजी करने में लगे रहते हैं। कवरेज के दौरान जब मुस्लिम सहाफियों का गुजऱ किसी मस्जिद के पास से होता है तो नमाज़ के वक्त के मुताबिक उसे अदा कर लिया जाता है। वहीं नए और पुराने शहर में जब कोई माता भक्त सहाफी किसी मंदिर के पास से गुजऱता है तो उसका सर श्रद्धा से झुक जाता है। इन पवित्र दिनों में उपवास और रोज़ा रखने वाले सहाफियों का रूटीन बदल जाता है। रोज़ा रखने वाले सहाफियों सुबह 4 बजे सेहरी के लिए उठते हैं। वहीं चैत्र नवरात्र में उपवास करने वाले सहाफी पूरे 9 दिन माता के मंदिरों में हाजऱी लगाते है। ज़ाहिर है रोज़ा और उपवास से बंदों को रूहानी ताक़त मिलती है। यही वजह है कि रोज़ेदार हों या माता की भक्ति करने वाले सहाफी, कोई भी छुट्टी नहीं लेता। सभी बंदे आम दिनों की तरह ही अपने अपने काम को तरजीह देते हैं। भोत मुबारक हो साब…आप सभी की मनोकामना पूरी हो सूरमा येई दुआ करता है।

    Share:

    गैंगस्टर की धमक और गुहार का वर्चुअल अड्डा बना सोशल मीडिया

    Fri Mar 24 , 2023
    वर्चस्व कायम करने कर रहे अवैध हथियारों का प्रदर्शन झूठे मामले में फंसाने की दुहाई देकर खुद को बता रहे बेगुनाह भोपाल। अपराध की दुनिया में अपना वर्चस्व कायम रखने और दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म को अपना माध्यम बना रखा है। खुद को गैंगस्टर अथवा कुख्यात गुंडा बताकर अवैध हथियारों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved