• img-fluid

    MP में आज गरज-चमक के साथ पड़ सकती हैं बौछारें, भोपाल समेत इन जिलों में बारिश-बिजली गिरने का अलर्ट

  • March 24, 2023

    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मौसम में बदलाव के संकेत नहीं दिख रहे हैं. पिछले कई दिनों से जारी बारिश गुरुवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में हुई.सबसे अधिक दो सेमी बारिश घंसौर, मटियारी और मोहगांव में दर्ज की गई. हालांकि कुछ संभागों में मौसम शुष्क बना रहा. इस बेमौसम (unseasonal rain) बारिश का असर तापमान पर भी पड़ा है. पूरे प्रदेश में तापमान (temperature) आजकल सामान्य से कम ही रिकॉर्ड हो रहा है.

    एमपी में कल कहां-कहां हुई बारिश
    भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र के मुताबिक गुरुवार को जबलपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई.इसके अलावा भोपाल, नर्मदापुरम, शहडोल और चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई. इनके अलावा सागर, उज्जैन, ग्वालियर, इंदौर और रीवा संभागों में मौसम शुष्क बना रहा. केंद्र के मुताबिक गुरुवार को दौरान घंसौर, मटियारी, मोहगांव में दो सेमी, मंडला, बिछिया और मवई में एक सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई.


    मौसम विभाग (weather department) का अनुमान है कि आज भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों और धार, खरगौन, बडवानी, उमरिया, सागर, शाजापुर, देवास, आगर, कटनी जिले में कहीं-कहीं बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. मौसम विभाग ने भोपाल और नर्मदापुरम संभाग Bhopal and Narmadapuram Division(), धार, खरगौन, बडवानी, शाजापुर, देवास और आगर जिले में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है. विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

    बारिश का एमपी के तापमान पर क्या असर पड़ा है
    विभाग का कहना है कि बारिश की वजह से प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है. भोपाल संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम और बाकी के संभागों में सामान्य से काफी कम दर्ज किया गया है. गुरुवार को प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस राजगढ़ में दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान सभी संभागों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है. रीवा, इंदौर और शहडोल संभाग के जिलों में सामान्य से कम और बाकी के संभागों में सामान्य बना हुआ है. गुरुवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस रीवा में दर्ज किया गया.

     

    Share:

    रक्षाकर्मियों समेत 16.8 करोड़ लोगों का डाटा चोरी करके बेचा, दिल्ली से 7 ठग गिरफ्तार

    Fri Mar 24 , 2023
    हैदराबाद (Hyderabad.)। रक्षाकर्मियों (including defense personnel) समेत 16.8 करोड़ लोगों का डाटा (16.8 crore people Data) चोरी कर बेचे (stolen and sold) जाने का खुलासा हुआ है। तेलंगाना (Telangana) की साइबराबाद पुलिस (Cyberabad Police) ने मामले में दिल्ली से सात साइबर ठगों को गिरफ्तार (Seven cyber thugs arrested) किया है। आरोपी नोएडा और अन्य जगहों पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved