• img-fluid

    ISSF World Cup: दूसरे दिन भी भारत ने जीते दो पदक

  • March 24, 2023

    – चीन पदक तालिका में शीर्ष और भारत दूसरे स्थान पर

    भोपाल (Bhopal)। अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप राइफल/पिस्टल प्रतियोगिता (International Shooting Sport Federation (ISSF) World Cup Rifle/Pistol Competition) के दूसरे दिन गुरुवार को भी भारतीय निशानेबाजों ने दो पदकों (Indian shooters won two medals) पर कब्जा जमाया। भोपाल में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में दूसरे दिन चीन ने दो स्वर्ण पदक जीते, जबकि भारत ने एक रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किया।

    भारत के विश्व चैम्पियन रूद्राक्ष पाटिल और आर. नर्मदा नितिन ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता, जबकि दिन की दूसरी स्पर्धा में वरुण तोमर और रिदम सांगवान ने रजत पदक जीतकर भारत के पदक टैली में एक और पदक का इजाफ़ा किया। भारत अब एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीतकर दूसरे स्थान पर है, जबकि चीन तीन स्वर्ण और दो कांस्य पदकों के साथ शीर्ष पर है।


    आईएसएसएफ विश्व कप शूटिंग प्रतियोगिता में गुरुवार को पहली पदक स्पर्धा में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम के रूद्राक्ष और नर्मदा की भारतीय जोड़ी ने संयुक्त रूप से 632 का स्कोर कर तीसरा स्थान हासिल किया। भारतीय जोड़ी चीन के झांग कियोनग्यू और यू हॉनन के खिलाफ कांस्य पदक मैच के लिए क्वालीफाई किया, जो चौथे स्थान पर रहे। दोनों जोड़ियों ने उच्चतम क्रम की शूटिंग में 10 अंक से नीचे एक भी शॉट नहीं मारा। छठवां राउंड टर्निंग पॉइंट था, जब रुद्राक्ष और नर्मदा दोनों ने 10.9 सेकेंड का सटीक शॉट लगाया और कांस्य पदक जीता।

    मैच के बाद भारत की शूटर नर्मदा ने कहा कि विश्व कप भारत में हो रहा है, तो स्वाभाविक है कि हम पर दबाव था, लेकिन प्रतियोगिता इतनी अच्छी थी और हमने कड़ा मुक़ाबला किया। रूद्राक्ष ने कहा कि स्वर्ण नहीं जीतने पर भी प्रेरणा की कमी नहीं है। हमें सिर्फ अपनी प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा गया था। कांस्य पदक हमें अगली बार बेहतर प्रदर्शन करने के लिए और भी प्रेरित करेगा।”

    वहीं, मिक्स्ड टीम एयर राइफल में भारत और चीन की दो टीमों में एंट्री हुई। चायना के हुआंग युटिंग और शेंग लिहाओ की टीम ने हंगरी के इस्तवान पेनी और डेन्स एज़्टर को एक तरफा फाइनल में 16-2 से हरा कर स्वर्ण पदक जीता। दूसरी भारतीय जोड़ी ने हृदय हजारिका और तिलोटोमा सेन की योग्यता में 628.1 अंक हासिल कर 9वां स्थान हासिल किया।

    वरुण ने जीता दूसरा मेडल

    दूसरे और अंतिम मेडल इवेंट में भारत के वरुण तोमर और रिदम सांगवान 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम गोल्ड मेडल मुकाबले में चीन के कियान वेई और लियू जिनयाओ से 11-17 से हार कर रजत पदक हासिल किया। पहले दिन व्यक्तिगत एयर पिस्टल में कांस्य विजेता वरुण तोमर का यह दूसरा पदक है। पहले क्वॉलिफिकेशन में कियान और लिउ ने 586 के स्कोर के साथ नौ टीमों में शीर्ष स्थान हासिल किया था, जबकि वरुण और रिदम 581 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

    रिदम ने मैच के बाद अपने विचार साझा करते हुए कहा कि “हम सभी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हैं। निश्चित रूप से स्वर्ण पदक बहुत अच्छा होता लेकिन हम दोनों खुश हैं कि हमें रजत पदक मिला और हम अगली बार बेहतर प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश खुद को बेहतर बनाने की रहती है।

    खेल मंत्री ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

    खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया पूरे समय उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पदक से सम्मानित भी किया।

    तीसरे दिन के मुकाबले
    प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को फिर से निर्धारित समय पर दो फाइनल होंगे। पहला पुरुष 10 मीटर एयर राइफल फाइनल सुबह 11.15 बजे शुरू होगा। दूसरा महिला 10 मीटर एयर राइफल फाइनल दोपहर 1.30 बजे होगा। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    बांग्लादेश ने तीसरे वनडे में आयरलैंड को 10 विकेट से हराया, 2-0 से जीती सीरीज

    Fri Mar 24 , 2023
    ढाका (Dhaka)। बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) ने तीसरे और आखिरी वनडे (3rd and last ODI) में आयरलैंड क्रिकेट टीम (Ireland cricket team) को 10 विकेट से हराकर सीरीज को 2-0 से जीत लिया है। तीसरे वनडे में हसन महमूद की घातक गेंदबाजी (5/32) के सामने आयरिश टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 28.1 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved