इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) कल उज्जैन (Ujjain) पहुंचे और श्री महाकाल लोक के द्वितीय चरण के प्रोजेक्ट का उन्होंने प्रजेंटेशन (He made the presentation second phase project of Shri Mahakal Lok.) भी देखा। सिंहस्थ 2028 के मद्देनजर भी श्री महाकाल लोक सहित शहर में निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं। अभी लगभग 1150 करोड़ के द्वितीय चरण के कार्य चल रहे हैं। वहीं महाकाल मंदिर परिसर भी तीन गुना से अधिक बड़ा हो जाएगा। वर्तमान में लगभग 25 हजार स्क्वेयर फीट क्षेत्रफल है, जो अब बढक़र 78 हजार स्क्वेयर फीट हो जाएगा।
इंदौर-उज्जैन रोड पर जहां कई गुना यातायात बढ़ गया है तो जमीनों की कीमतें भी आसमान पर पहुंच गई। वहीं उज्जैन का भी कायाकल्प शुरू हो गया है। कल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के समक्ष श्री महाकाल लोक के द्वितीय चरण के कार्यों का प्रजेंटेशन महाकाल लोक में ही बने कंट्रोल रूम पर दिया गया। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने इसकी जानकारी दी, जिसमें शिखर दर्शन, कोटी तीर्थ का जीर्णोद्धार के साथ-साथ महाराजवाड़ा परिसर का उन्नयन, हेरीटेज धर्मशाला सहित आंतरिक परिसर, नंदी हॉल के सौंदर्यीकरण, धर्मशाला, अन्न क्षेत्र सहित अन्य तमाम चल रहे कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि और संभागायुक्त, आईजी, डीआईजी सहित अधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने दर्शन के साथ ही हरसिद्धी मंदिर में भी जाकर पूजा-अर्चना की। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के मुताबिक 1150 करोड़ के कुल कार्य श्री महाकाल लोक परिसर में होना है, जिसमें से अभी साढ़े 700 करोड़ से अधिक के कार्य प्रगति पर हैं। रुद्र सागर और उसके आसपास के क्षेत्र को भी विकसित किया जा रहा है। वहीं पैदल पुल भी बनेगा।
209 करोड़ केन्द्र ने रोप-वे के लिए किए हैं मंजूर
पिछले दिनों केन्द्र सरकार ने कई शहरों में रोप-वे प्रोजेक्ट भी मंजूर किए हैं, जिसमें उज्जैन भी शामिल है। रेलवे स्टेशन से लेकर महाकाल मंदिर तक रोप-वे की सुविधा श्रद्धालुओं को मिलेगी, जिसके लिए केन्द्र ने 209 करोड़ मंजूर किए हैं। वहीं शहर की अन्य सडक़ों का भी विकास किया जा रहा है, जिसमें नर्सिंग घाट के समानांतर नूतन स्कूल तक बन रही सडक़ के अलावा सरस्वती शिशु मंदिर के समानांतर मार्ग का निर्माण, श्री महाकाल चौराहा से मंदिर के अलावा बड़ा गणेश मंदिर रोड भी निर्मित किया जा रहा है। वहीं जो नया वेटिंग हॉल बन रहा है उस पर भी 23 करोड़ दरुपए खर्च किए जा रहे हैं। परिसर के आंतरिक विकास पर सवा 4 करोड़ रुपए से अधिक खर्च होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved