• img-fluid

    नेपाल में बारिश-बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित, माउंट एवरेस्ट क्षेत्र में ट्रैकिंग में परेशानी

  • March 23, 2023
    काठमांडू (kathmandu)। नेपाल (Nepal) में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश और बर्फबारी (Rain and Snow) के कारण काठमांडू घाटी (Kathmandu Valley) सहित पर्वतीय जिलों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। इलाके में ठंड भी बढ़ गई है। माउंट एवरेस्ट (mount everest) क्षेत्र में बर्फबारी से ट्रैकिंग में भी परेशानी हो रही है। बारिश-बर्फबारी का दौर अभी अगले दो दिनों तक जारी रहने का अनुमान है।


    मौसम पूर्वानुमान विभाग के मुताबिक पश्चिमी हवा के साथ स्थानीय हवा का भी असर है। नेपाल के विभिन्न हिस्सों में 23 मार्च तक बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई है। नेपाल के तमाम हिस्सों में बारिश हुई है। हिमालय और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी हुई।माउंट एवरेस्ट क्षेत्र में बर्फबारी के कारण ट्रैकिंग में दिक्कतें हो रही हैं। ट्रैकिंग के लिए यह सबसे अच्छा महीना है, लेकिन भारी बारिश-बर्फबारी ने कारोबार में कठिनाइयां पैदा कर दी हैं। बारिश ने ईस्ट-वेस्ट हाई-वे के तहत आने वाले बुटवल-नारायणगढ़ रोड सेक्शन को ब्लॉक कर दिया है। यातायात पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की अपील की है।

    Share:

    युगांडा में नया कानून, समलैंगिक रिश्ते बनाने पर मौत की सजा

    Thu Mar 23 , 2023
    कंपाला (kampala)। अफ्रीकी देश युगांडा (African country Uganda) में समलैंगिकता (Homosexuality) को अपराध घोषित कर दिया गया है। यहां संसद ने कानून बनाकर समलैंगिक रिश्ते (Gay relationships) बनाने पर मौत की सजा का प्रावधान कर दिया है। इस कानून के बाद अब युगांडा भी उन तीस से अधिक अफ्रीकी देशों में शामिल हो गया है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved