• img-fluid

    रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या की घरेलू सहायिका और ड्राइवर गहने चुराने के आरोप में गिरफ्तार

  • March 22, 2023


    चेन्नई । चेन्नई में तेनामपेट पुलिस (Teynampet Police in Chennai) ने सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी (Superstar Rajinikanth’s Daughter) ऐश्वर्या की (Aishwarya’s) घरेलू सहायिका और ड्राइवर (Domestic Helper and Driver) को उसके गहने चोरी करने के आरोप में (For Stealing Her Jewelry) गिरफ्तार किया (Arrested)। पुलिस के मुताबिक, घरेलू सहायिका ईश्वरी और ड्राइवर वेंकटेशन की टक्कर हो गई और निदेशक के आवास पर लॉकर में रखे गहने चोरी हो गए।


    ऐश्वर्या ने कुछ दिनों पहले तेनमपेट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके सोने के आभूषण और हीरे सहित आभूषण उनके फ्लैट से चोरी हो गए थे और उनके तीन नौकरों को संदिग्ध के रूप में नामजद किया था। पूछताछ में पुलिस ने पाया कि ईश्वरी ने 100 तोला सोना, 30 ग्राम हीरे के आभूषण और 4 किलो चांदी चुराई है। ग्रेटर चेन्नई पुलिस ने बुधवार को एक बयान में कहा कि दोनों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

    ईश्वरी पिछले 18 सालों से ऐश्वर्या के साथ काम कर रही थी और जानती थी कि लॉकर की चाबी कहां रखी है। उसने जेवरात ले लिए थे और उसे बेचकर उन पैसों से घर खरीद लिया था। पुलिस ने कहा कि, उसने कुछ समय में आभूषणों की चोरी की थी। ईश्वरी के आवास से मकान की खरीद से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

    Share:

    सुप्रीम कोर्ट ने इंदौर में गिरफ्तार लॉ इंटर्न को दी जमानत, जानिए क्यों हुई थी गिरफ्तारी

    Wed Mar 22 , 2023
    इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में एक महिला को कोर्ट (court) की कार्यवाही का वीडियो बनाकर दूसरे व्यक्ति तक पहुंचाने के आरोप में पकड़ा गया था. मध्य प्रदेश पुलिस ने 21 साल की लॉ इंटर्न सानू मंसूरी (Law Intern Sanu Mansoori) को कोर्ट कार्यवाही का वीडियो बनाकर दूसरे व्यक्ति तक पहुंचाने के आरोप में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved