इंदौर (Indore)। माता पिता की डांट से दुखी होकर घर छोडऩे वाले ऐसे तीन नाबालिगों (three minors) को कल रात पुलिस ने आखिरकार खोज निकाला। एक पितृ पर्वत दूसरा महाकाल मंदिर (Second Mahakal Temple) के पास तो तीसरा कालानी नगर इलाके से मिला। चंदननगर पुलिस के अनुसार चार दिन पूर्व दो बच्चे घर से लापता हो गए थे बाद में पता चला कि उनको पढ़ाई के लिए मां बाप ने डांट लगाई थी जिस से दुखी होकर उन्होंने घर छोड़ दिया था और वापस नहीं जाना चाहते थे।
वर्धमान नगर निवासी 10 वर्षीय दिव्यांशु तथा नीरज 12 वर्ष घर से चले गए थे। काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चल पा रहा था। इस बीच पुलिस ने सोशल मीडिया पर इनके फोटो जारी किए थे। कल एक बालक नीरज पित पर्वत पर एक महिला को घूमते दिखा तो उसने पुलिस को सूचना दी । बाद में एक अन्य बालक दिव्यांशु महाकाल मंदिर परिसर में मंदिर में पुलिस जवानों के हत्थे लग गया। वहीं तीसरा आशीष कालानी नगर स्थित वीडियो दुकान पर गेम खेलते मिला।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved