इंदौर (Indore)। मौसम (Season) के बदलाव के साथ ओलावृष्टि, बारिश के चलते तापमान में गिरावट (drop in temperature) आई है और इस गिरावट के साथ ही कोरोना (Corona) के मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। दो दिन पहले चार मरीज कोरोना से पीडि़त मिले थे। वहीं आज फिर भेजे गए 70 सैम्पल में से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिर्फ पांच लाख ने ही बूस्टर डोज लिए थे, बाकी सब खतरे के निशान पर हंै।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार जांच के लिए भेजे गए 70 सैम्पलों में से चार सैम्पल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। विभाग ने इन मरीजों को भी सतर्क रहने और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। मौसम में बदलाव के बाद हर दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वर्तमान में इंदौर शहर में 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाजरत हैं। हालांकि दो मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन एक बार फिर कोरोना की सुगबुगाहट से लोगों में बूस्टर डोज की चर्चा शुरू हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के चौथी लहर के दौरान लगाए गए कोरोना बूस्टर डोज में अब तक सिर्फ 5 लाख 769 ने ही प्रिकॉसन डोज लेते हुए खुद को सुरक्षित किया है। बाकी सभी कोरोना की चपेट में आ सकते हैं।
बूस्टर डोज आएगा या नहीं सवालिया निशान
सरकारी अस्पतालों सहित निजी अस्पतालों में भी अब बूस्टर डोज की उपलब्धता खत्म हो चुकी है और दोबारा बूस्टर डोज की खेप जारी होगी या नहीं इस पर भी सवालिया निशान लगे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य अधिकारियों को भी इसकी जानकारी नहीं है और न ही विभाग ने भोपाल से इसकी मांग की है। ज्ञात हो कि पूर्व में 30 हजार से अधिक कोविशील्ड के डोज मंगवाए गए थे, लेकिन लोगों ने प्रिकॉसन डोज लगाने में रुचि नहीं दिखाई और यह डोज भी एक्सपायरी के कगार पर आ गए थे और फिर स्वास्थ्य विभाग ने पड़ोसी जिलों में भिजवाकर उनका उपयोग किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved