दो एमआईसी मेम्बर के साथ दो अधिकारी पता करेंगे किन शर्तों पर दी थी अनुमति
इंदौर। शहर में मनमाने तरीके से लगाए जा रहे यूनिपोल को लेकर कल महापौर परिषद की बैठक में एमआईसी मेम्बर (MIC member in mayor’s council meeting) ने ही सवाल उठाया कि ये किसकी अनुमति से फुटपाथ पर लगाए जा रहे हैं। इस मामले में अधिकारी भी कुछ जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने चार सदस्यीय कमेटी बना दी जो यह जांचेगी कि इन्हें किन नियमों और शर्तों के तहत अनुमति दी गई थी और इन्हें लगाने में इसका पालन किया जा रहा है या नहीं। अगर गलत हुआ तो इन्हें वहां से हटवाया जाएगा।
शहर में इन दिनों चौराहों पर यूनिपोल लगाए जा रहे हैं। ये यूनिपोल ऐसी जगह लगाए जा रहे हैं जहां यातायात में बाधा आएगी और वाहनों को निकलने में परेशानी होगी। इसके साथ ही कुछ यूनिपोल तो फुटपाथ पर लगा दिए गए हैं, जिसके कारण फुटपाथ पर चलने तक की जगह नहीं बची। लैंटर्न चौराहे पर तो फुटपाथ पर ही पिल्लर डालकर
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved