img-fluid

बूथ विस्तारक की डायरियां भरने में भिड़े भाजपाई

March 21, 2023

  • संगठन ने कहा-जो इंट्री अपलोड नहीं कर सकते, वे डायरी जमा कर दें, कार्यालय में कर देंगे इंट्री

इंदौर (Indore)। बूथ विस्तारक योजना-2 (Booth Expansion Scheme-2) के आखिरी चार दिन बचे हैं और सभी भाजपाइयों (all BJP people) को संगठन ने इस काम में भिड़ा दिया है। सभी वरिष्ठ नेताओं को भी बूथ पर जाकर संगठन द्वारा दी गई डायरियों को भरने के लिए कहा गया है। वहीं इन्हें बाद में संगठन के ऐप पर इंट्री भी करना है, जिसमें कई प्रकार की परेशानी आ रही है। इसको लेकर नगर अध्यक्ष ने कहा है कि जिन्हें परेशानी आ रही है वे डायरी जमा करवा दें, भाजपा कार्यालय पर उसकी इंट्री अपलोड कर दी जाएगी।

पिछली बार भी बूथ विस्तारक अभियान के पहले चरण में ऑनलाइन इंट्री करने में भाजपाइयों को परेशानी आई थी, लेकिन इस बार हर बूथ पर एक आईटी एक्सपर्ट और सोशल मीडिया एक्सपर्ट की भी नियुक्ति की गई है, फिर भी कई लोग परेशान हो रहे हैं। जो टोली बूथ पर बनाई गई हैं, उनके द्वारा संगठन द्वारा दी गई डायरियां तो भर दी गई हैं, लेकिन अब उसे ऑनलाइन अपलोड करने में परेशानी आ रही है।


24 तारीख को बूथ विस्तारक अभियान समाप्त होना है। इस दिन तक सभी बूथों पर काम पूरा होना है। इसके लिए नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बूथ विस्तारक की टोलियों के साथ वरिष्ठ नेताओं को भी अपने-अपने क्षेत्र में काम पूरा करने के लिए कहा है, ताकि निश्चित समयावधि में यह काम पूरा हो सके। सभी वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी बनाकर जवाबदारी भी सौंपी गई है, वहीं शक्ति केन्द्र स्तर पर भी बूथ विस्तारकों की मॉनीटरिंग की जा रही है। जो ऑनलाइन इंट्री नहीं कर पा रहे हैं उनसे रणदिवे ने कहा है कि डायरी भरकर हमें भिजवा दें, ताकि उसे कार्यालय में आईटी एक्सपर्ट से ऑनलाइन इंट्री करवाई जा सके। हालांकि जोर बूथ स्तर पर ही इंट्री के लिए दिया जा रहा है।

सुबह और शाम के समय जाते हैं बूथ पर
संगठन के निर्देश का पालन करने के लिए भाजपाई 14 मार्च से इस अभियान में लगे हुए हैं। कामकाजी लोग सुबह और शाम अपने-अपने मतदान केन्द्र पर जाकर बूथ की टोली के साथ जानकारी लेते हैं। इसके साथ ही वे क्षेत्र में रहने वाले वरिष्ठजन, समाज में प्रभाव रखने वाले लोगों की जानकारी भी डायरी में लिख रहे हैं। इसके साथ ही पन्ना प्रमुखों की जानकारी भी डायरी में लिखना अनिवार्य किया गया है।

Share:

जनसंपर्क यात्रा से लौटे कार्यकर्ता पर गोली चलाई, बाल-बाल बचा

Tue Mar 21 , 2023
इंदौर (Indore)। जनसंपर्क (public relation) कर साथियों के साथ घर लौट रहे एक कार्यकर्ता पर गोली चला दी। हमलावर को पुलिस ने पकड़ा और उससे पूछताछ की जा रही है। कनाडिय़ा टीआई जगदीश जमरे (Canadian TI Jagdish Jamre) ने बताया कि संजय शर्मा निवासी ग्राम कनाडिय़ा की शिकायत पर विजय निवासी टिटावदा जिला सांवेर के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved